टीएलसी पीपीवी से पहले रॉ के गो होम एडिशन में फैंस को एक दमदार एक्शन देखने को मिला। शो में सैथ रॉलिंस ने हील टर्न ले लिया है। वो अब AOP के साथ हो गए हैं। इसके अलावा शो में एजे स्टाइल्स का सामना यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रे मिस्टीरियो से हुआ था। इस मैच में रैंडी ऑर्टन के आने की वजह से रे ने एजे स्टाइल्स को हराने में सफल रहे। तो आइये जानते हैं वो 5 कारण जिस वजह से रैंडी ऑर्टन ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में रे की मदद की हैं।
#5 रे मिस्टीरियो को एक लंबा टाइटल रन मिल सके
रे मिस्टीरियो ने इस साल दो बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया है। इससे पहले उन्होंने समोआ जो को हराकर इस टाइटल को जीता था। हालांकि बाद में चोट की वजह से उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था,लेकिन वापसी के बाद वो एक बार फिर से चैंपियन बन गए हैं। उम्र के पढ़ाव पर भी रे लगातार रिंग में काफी ज्यादा सॉलिड नजर आ रहे हैं और फैंस उनको लगातार पसंद कर रहें हैं। इस वजह से WWE उन्हें और लंबे समय तक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: बतिस्ता और nWo को किया जाएगा हॉल ऑफ फेम 2020 में शामिल
वहीं एजे स्टाइल्स ने अभी तक रॉ में खुद को एक हील के रूप में साबित किया है। इस वजह से WWE अभी उन्हें क्लीन पिन होने से बचाना चाहता है। इस वजह से उन्होंने इस मैच में रैंडी की मदद ली। इससे एजे स्टाइल्स के किरदार को भी फायदा होगा और वो शो में वीक नजर नहीं आएंगे। वहीं इससे WWE के पास एक और यादगार फ्यूड बुक करने का भी मौका मिल सकता है।
#4 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन सीन से उन्हें दूर करना
एजे स्टाइल्स ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में खुद को साबित कर दिया है। वो अभी तक तीन बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा इस बार का उनका टाइटल रन सबसे ज्यादा लंबा था। अपने इस टाइटल रन के दौरान वो रॉ के अपकमिंग स्टार्स के साथ फ्यूड में नजर आए थे। उन्होंने हर अपकमिंग स्टार्स के एक दमदार मैच फैंस को दिया था।
ऐसे में अब उनके लिए मिड कार्ड में करने के लिए कुछ ख़ास नहीं हैं। इस वजह से WWE अब उन्हें मेन इवेंट में जरुर पुश करना चाहेगा। एजे स्टाइल्स जैसे स्टार के लिए मिड कार्ड में रहना किसी भी शो के लिए दिक्कत करेगा। ऐसे में अब उन्हें मेन इवेंट सीन में लाने के लिए इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, ताकि कंपनी उन्हें अब अगले फ्यूड के लिए बुक कर सके।
#3 रैंडी ऑर्टन को फेस टर्न देने के लिए
रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर में हील को भूमिका को हमेशा से ही बेहद अच्छी तरह से निभाया है। वहीं अब वो रेड ब्रांड में उनके पास खुद को एक फेस स्टार के रूप में साबित करने का मौका है। हाल के समय में वो ड्रू मैकइंटायर के साथ प्रोमो बैटल में शामिल हुए थे। जिसमे उन्होंने रैंडी को मैच के लिए चैलेंज किया था। वहीं अब उन्होंने एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में रे की मदद की हैं।
ऐसे में वो अब आने वाले फेस स्टार्स के रूप में आगे आ सकते हैं। इसके अलावा उनके और हील स्टाइल्स के बीच फैंस को एक यादगार मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच को जीतने के बाद कोई भी स्टार आने वाले समय में लैसनर को उनके टाइटल बेल्ट के लिए भी चैलेंज कर सकता है।
#2 रॉ में बेबीफेस का एक ग्रुप बनाना
रॉ में इस समय कई बड़े हील ग्रुप हैं। एजे स्टाइल्स इस समय रॉ ब्रांड के सबसे बड़े हील ग्रुप के लीडर के रूप में आगे आ रहे हैं। जिसमें उनके साथ उनके पुराने साथी कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज भी हैं। वहीं अब सैथ भी AOP के साथ जुड़़ गए हैं। जिन्हे WWE आने वाले समय में बड़ा पुश दे सकती हैं। ऐसे में इन ग्रुप के खिलाफ रॉ में एक बेबीफे ग्रुप बनाने के लिए भी रैंडी रे की मदद करने आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Raw, 9 दिसंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें
उनकी इस मदद के बाद रे, रैंडी और रिकोशे जैसे स्टार्स मिल कर एक और ग्रुप बना सकते हैं। इस ग्रुप से रिकोशे जैसे स्टार्स को काफी ज्यादा फायदा हो सकता है और वो WWE के अगले ब्रेकआउट स्टार के रूप में भी आगे आ सकते हैं।
#1 टीएलसी के लिए कुछ बड़े मैच को बुक करने के लिए
स्मैकडाउन के पास इस समय भले ही रॉ जैसे बड़े स्टार्स ना हो लेकिन उन्होंने अभी तक टीएलसी के लिए काफी अच्छी बुकिंग की हैं। इस बार पीपीवी में ब्लू ब्रांड की तरफ से रोमन रेंस, द मिज, ब्रे वायट, न्यू डे और कॉर्बिन जैसे बड़े स्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। वहीं रॉ की तरफ से अभी तक कोई भी बड़ा मैच टीएलसी के लिए बुक नहीं किया गया है। ऐसे में अब WWE के पास रैंडी और स्टाइल्स को पीपीवी के लिए बुक करने का मौका होगा।
ये भी पढ़े: 5 कारण क्यों फिन बैलर, टॉमैसो सिएम्पा और कीथ ली NXT चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे
ये दोनों स्टार फैंस को एक दमदार मैच दे सकते हैं। इसके अलावा इस मैच को जीतने वाला स्टार आने वाले समय में लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज भी कर सकता है।