WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज ने रॉ ब्रांड के पिछले एपिसोड में एंड्राडे को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस दिग्गज सुपरस्टार का मेन रोस्टर में यह पहला बड़ा टाइटल है। अपोलो क्रूज को मेन रोस्टर में आकर लगभग 4 साल हो गए है और यह कंपनी के सबसे काबिल रेसलर्स में से एक है।
ये भी पढ़े: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने क्रिएटिव टीम के बेहतरीन आइडिया को ठुकरा दिया
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारें में बात करेंगे जो अपोलो क्रूज के यूएस टाइटल रन को यादगार बनाने के लिए जरूरी है।
5- WWE सुपरस्टार एंड्राडे के साथ उनकी फ्यूड का सही तरह से अंत
WWE की क्रिएटिव टीम को सबसे पहले अपोलो क्रूज को एंड्राडे के साथ अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल करना चाहिए और इसके साथ ही इस स्टोरीलाइन का जल्द ही अंत भी हो जाना चाहिए क्योंकि तीन महीनों तक किसी एक सुपरस्टार के साथ फ्यूड में रहना अपोलो क्रूज के US टाइटल रन के लिए अच्छा नहीं रहेगा। इस वजह से बैकलैश पीपीवी 2020 में इन दोनों रेसलर्स की स्टोरीलाइन का बेहतरीन तरीके से अंत किया जा सकता है ताकि अपोलो को नए विरोधी मिल सके।
ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स:कंपनी को नया चैंपियन मिला, ट्रिपल एच ने किया रिलीज हुए रेसलर को साइन
4- उनका WWE गिमिक
किसी भी WWE सुपरस्टार के लिए उसका गिमिक बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और अपने गिमिक की वजह से ही वह फैंस की बीच लोकप्रिय हो पाता है। अपोलो को रिंग स्किल बहुत ही अच्छी है लेकिन बहुत से फैंस को लगता है कि अपोलो का गिमिक अच्छा नहीं है और इस वजह से फैंस इनसे जुड़ नहीं पा रहे हैं। टाइटस ओ नील (Titus O neil) और अपोलो ने कुछ साल पहले साथ मिलकर टैग टीम के रूप में काम किया था। अगर कंपनी अपोलो के टाइटल रन को बेहतरीन और यादगार बनाना चाहती है तो इसके लिए इनके गिमिक को अच्छा बनाना होगा।
ये भी पढ़ें-WWE SmackDown में भीषण कार हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए इलायस के फ्यूचर पर अपडेट सामने आया