हाल ही में WWE सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बैकी लिंच (Becky Lynch) ने अपने रिलेशनशिप को शादी का रूप दिया है। WWE के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लेकर दुनिया की जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है। असल में बैकी और सैथ 2019 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।Congratulations to @WWERollins & @BeckyLynchWWE who are getting married today! 💐🔔 https://t.co/Da1tEBQaTY pic.twitter.com/yQb73c7oFj— WWE (@WWE) June 29, 2021पिछले साल दिसंबर में इस रिश्ते से उनके घर एक बेटी भी जन्मी, जिसका नाम उन्होंने रॉक्स रखा है। जीवन की एक नई शुरुआत को लेकर पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स ने उन्हें बधाई दी है। वहीं आपको याद दिला दें कि दोनों पिछले कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं और साथ काम करते हुए ही उनके रिलेशनशिप की शुरुआत हुई।ये भी पढ़ें: 9 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनका जन्मदिन जुलाई में आता हैउनके निजी जीवन से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जिनके बारे में शायद आपने कभी नहीं सुना होगा। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच से जुड़ी उन 5 चीजों के बारे में जो आपको जरूर जाननी चाहिए।ये भी पढ़ें: 3 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो द ग्रेट खली को बुरी तरह हरा चुके हैंWWE में एक ही समय पर चैंपियन रहेबैकी लिंच और सैथ रॉलिंस आज WWE के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं। 2019 दोनों के करियर के लिए एक जबरदस्त साल रहा, जिसकी शुरुआत दोनों की Royal Rumble मैचों में जीत के साथ हुई। बैकी विमेंस Royal Rumble विनर बनीं, तो रॉलिंस मेंस मैच में जीत हासिल कर WrestleMania 35 के लिए चैंपियनशिप मैच प्राप्त कर चुके थे।This match really ate-Becky Lynch and Seth Rollins vs Lacey Evans and Baron Corbin, Extreme Rules 2019 pic.twitter.com/pUFy3HenFt— yogi (@bexmode) July 8, 2020WrestleMania 35 के मेन शो के सबसे पहले मैच में ब्रॉक लैसनर को हराकर सैथ रॉलिंस अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने। वहीं बैकी किसी WrestleMania को हेडलाइन करने वाली 3 विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बनीं। जहां उन्होंने शार्लेट और रोंडा राउजी को हराकर Raw और SmackDown विमेंस टाइटल भी अपने नाम किया था। यहां तक कि सैथ और बैकी चैंपियन रहते Extreme Rules 2019 में टीम बनाकर भी काम कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अन्य रेसलर्स की जगह मैच लड़कर सबको चौंकायाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।