5 चीजें जो इस हफ्ते Raw, NXT और स्मैकडाउन में होनी चाहिए

रॉ, स्मैकडाउन और NXT
रॉ, स्मैकडाउन और NXT

क्राउन ज़्वेल के बाद से ही डब्लू डब्लू ई (WWE) के सभी ब्रांड्स पर काफी उथल-पुथल चल रही है और किसी भी ब्रांड के सुपरस्टार किसी भी ब्रांड पर पहुंच रहे हैं। सर्वाइवर सीरीज़ में NXT को शामिल किए जाने के बाद से कंपनी के पास पिछले कुछ हफ्तों में शानदार मुकाबले का मौका बना है। हालांकि कंपनी को मैच बुक करने से पहले ब्रांड्स का कंपोजर भी बनाए रखने पर ध्यान देना होगा ताकि सभी ब्रांड्स पर स्टोरीलाइंस और राइवलरी चलती रहे।

NXT सबसे पहले टेकओवर: वारगेम्स के बारे में सोच रही हैै तो वहीं रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही सर्वाइवर सीरीज़ पर अपने ब्रांड को ऊपर करने की फिराक में लगे हैं और इन सबके बीच में हमें इस हफ्ते इन तीनों ही शो पर कुछ बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिल सकते हैैं।

एक नजर डालते हैं उन पांच चीजों पर जिन्हें इस हफ्ते WWE को रॉ, स्मैकडाउन और NXT पर जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन की आंखों से असली में छलके आंसू

#5 द वाइकिंग रेडर्स को हरा दें जैक रायडर और कर्ट हॉकिन्स

रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए WWE ने द वाइकिंग रेडर्स और जैक रायडर, कर्ट हॉकिन्स की टीम के बीच बड़े मुकाबले की घोषणा कर दी है। जर्मनी में WWE के लाइव इवेंट के दौरान द ओसी और द स्ट्रीट प्रॉफिट को हराकर हॉकिन्स और रायडर ने यह मौका हासिल किया है।

उनका यह मौका सर्वाइवर सीरीज़ इवेंट को एक बार फिर बदल सकता है क्योंकि द न्यू डे ने द रिवाइवल को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैैंपियनशिप जीत ली है और सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ, स्मैकडाउन और NXT के बीच होने वाले ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मुकाबले की बुकिंग को बदला है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 एजे स्टाइल्स को निशाने पर लें ऑर्टन

स्टाइल्स और ऑर्टन
स्टाइल्स और ऑर्टन

इस हफ्ते हम यह देख सकते हैं कि हम्बर्टो आकर यूनााइटेड स्टेट्स चैंपियशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ मैच की मांग करें। हम्बर्टो ने ही स्टाइल्स को पिन करके अपनी टीम के लिए मुकाबला जीता था। यदि ऐसा होता है तो फिर उन्हें जीत के करीब पहुंचने के बाद द ओसी का शिकार बनाया जाए।

ऐसे में रिकोशे वहां आकर हम्बर्टो की साइड ले सकते हैं और फिर ऑर्टन वहां अपनी उपस्थिति दिखाकर स्टाइल्स को एक बार फिर अपना RKO दे सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो फिर ऑर्टन और स्टाइल्स के बीच लंबी फ्यूड पैदा की जा सकती है।

#3 वारगेम्स पर हो हार्ड हिटिंग ट्रिपल थ्रेट मुकाबला

NXT
NXT

NXT का टेकओवर वारगेम्स काफी सही तरीके से आकार ले रहा है और अब तक कुल तीन मुकाबलों की घोषणा हो चुकी है। पुरुष और महिला ट्रेडिशनल वारगेम्स के अलावा फिन बैलर और मैट रिडल के बीच एक बड़ा मुकाबला होगा।

इवेंट को और रोमांचक बनाने के लिए एक हार्ड हिटिंग ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बुक किया जाना चाहिए। कंपनी ने इसके भी बीज बो दिए हैं और NXT के आने वाले एपिसोड पर इसकी भी घोेषणा की जा सकती है।

#2 टीम सिएम्पा में शामिल हो एक नया चेहरा

टीम सियाम्पा

NXT टेकओवर वारगेम्स का आयोजन सर्वाइजर सीरीज़ से एक दिन पहले किया जाएगा और फैंस दोनों इवेंट को लेकर काफी उत्सुक हैं। मैट रिडल ने फिन बैलर से मुकाबले के लिए टीम सिएम्पा को छोड़ दिया है। टोमासो सिएम्पा, कीथ ली और डॉमिनिक जोकोविच की इस टीम के इस एक रिक्त स्थान को रेगुलर टॉप फेस की जगह किसी आने वाले सुपरस्टार से भरा जाना चाहिए।

NXT पर अभी भी अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगे किसी सुपरस्टार को टीम में शामिल किया जाना चाहिए और इसका निर्णय सिएम्पा 2-3 सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला करा के ले सकते हैं।

#1 द अनडिस्प्यूटेड एरा के साथ फेस टू फेस आएं द न्यू डे

द न्यू डे
द न्यू डे

काफी लोगों का यह ड्रीम रहा है कि वो WWE के दो सबसे बड़े फैक्शन द न्यू डे और द अन्डिस्प्यूटेड एरा के बीच मुकाबला देखें, लेकिन ज़ेवियर वुड्स की चोट ने काम बिगाड़ रखा है। सर्वाइवर सीरीज़ के करीब आने की स्थिति में कंपनी ने पिछलेे हफ्ते स्मैकडाउन में दोनों टीमों का आमना-सामना कराया।

यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अन्डिस्प्यूटेड एरा के दो रेसलर्स कोफी किंग्सटन और बिग ई का सामना सर्वाइवर सीरीज़ से पहले करें और लोगों के रोमांच को और बढ़ाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now