हाल में ही स्मैकडाउन में ड्राफ्ट हुआ हैं। इस दौरान कई स्टार्स के ब्रांड में बदलाव हुआ हैं। इस ड्राफ्ट के बाद कई फैंस कुछ ख़ास खुश नज़र नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी मे अब रॉ में भी ड्राफ्ट का राउंड 2 होगा। जिस वजह से एक बार फिर से सबकी निगाह रॉ में होने वाले ड्राफ्ट पर टिक गई हैं। फैंस को इस बार रॉ में कई बड़े सरप्राइज की उम्मीद हैं। ऐसे में डब्लू डब्लू ई (WWE) को रॉ होने वाले ड्राफ्ट को बेहतर बनाने के लिए इन 5 गलतियों से बचना होगा:
# 5 स्टार्स के ड्राफ्ट के नियम में बदलाव करना
स्मैकडाउन में ड्राफ्ट के दौरान डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि ड्राफ्ट के दौरान पहले एक शो के लिए स्टार चुना जाएगा फिर दूसरे शो के लिए। इस नियम की वजह से फैंस को काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी थी। इसके अलावा WWE ने ड्राफ्ट के दौरान इस नियम का भी ध्यान नहीं रखा और कई स्टार्स एक-एक बाद एक शो पर ड्राफ्ट कर दिए। जिसे कोई भी फैंस ड्राफ्ट के बाद लिस्ट में देख सकता है।
इसके अलावा ड्राफ्ट के दौरान फैंस को भी बड़ा सरप्राइज नहीं मिला था। ऐसे में अगर WWE को रॉ में फैंस को खुश करना है तो उन्हें इस तरह की गलती से पूरी तरह से बचना होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले शो में किस तरह से स्टार्स को बुक करता है और कौन से स्टार को किस ब्रांड में भेजता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 बहुत ज्यादा स्टार्स को ड्राफ्ट ना करना
स्मैकडाउन शो में ड्राफ्ट के दौरान रॉ विमेंस को सबसे पहले ड्राफ्ट किया था। इसके अलावा कई बड़े स्टार्स को उसके बाद ड्राफ्ट का हिस्सा बने थे, लेकिन इसके बाद भी WWE ने अपने मिड कार्ड और अपर मिड कार्ड के स्टार्स को ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं बनाया था। जिस वजह से सिजेरो भी अभी तक तक ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इस वजह से वो अब फ्री एजेंट हैं और वो रेड या ब्लू ब्रांड किसी से भी जुड़ सकते हैं।
उनके अलावा WWE ने EC3 को भी अभी तक किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं किया है। इस वजह से फैंस काफी ज्यादा निराश थे। ऐसे में अब WWE को रॉ में इस तरह की गलती से बचना होगा।
#3 24/7 चैम्पियनशिप को किसी एक ब्रांड में ड्राफ्ट करें
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस समय WWE के लिए सबसे बड़ी मुश्किल 24/7 चैंपियनशिप और विमेंस टैग टीम टाइटल बेल्ट हैं। इस ड्राफ्ट के साथ ही वाइल्ड कार्ड रूल खत्म हो गया हैं। ऐसे में WWE रॉ में ड्राफ्ट के दौरान इन दोनों टाइटल को लेकर फैसला लेना होगा। 24/7 चैंपियनशिप इस समय आर-ट्रुथ और कार्मेला के पास हैं। ऐसे में ये देखना ख़ास रहेगा कि शो में वो किस ब्रांड में ड्राफ्ट होते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो द फीन्ड को हराकर उनके खौफ को खत्म कर सकते हैं
इसके अलावा अगर वो इस बार ड्राफ्ट नहीं होते है तो अपनी टाइटल बेल्ट लेकर किसी भी ब्रांड का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा WWE कुछ इसी तरह का फैसला विमेंस टैग टीम को लेकर भी कर सकती हैं क्योंकि इस बेल्ट को अभी स्मैकडाउन शो के स्टार्स ने जीत रखा है।
#2 किसी भी बड़े स्टार्स की वापसी न होना
अगर स्मैकडाउन में हुए ड्राफ्ट की बात करें तो ये 2016 में हुए ड्राफ्ट के जितने रोमांचक नहीं थे। इस बार जहां सिर्फ स्टैफनी मैकमैहन ही शो पर स्टार के नाम बता रही थी, वहीं 2016 में ड्राफ्ट के दौरान दोनों ही शो के जनरल मैनजेर इस ड्राफ्ट के दौरान मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : WWE न्यूज़: विंस मैकमैहन के अलावा ब्रॉक लैसनर के कैरेक्टर को लेकर फैसले करने वाले शख्स का नाम सामने आया
इसके अलावा अगर इस बार ड्राफ्ट की बात करें तो कोई भी बड़ा स्टार अभी तक वापस नहीं आया है। ड्राफ्ट से पहले उम्मीद की जा रही है कि पूर्व टैग टीम चैंपियन जॉन मॉरिसन भी WWE में वापसी कर सकते है। ऐसे में अगर WWE को इस बार रॉ में ड्राफ्ट को रोमांचक बनाना है तो शो में किसी बड़े स्टार्स की वापसी को प्लान करना होगा।
#1 रॉ में सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर दोनों को रखना
ड्राफ्ट के दौरान इस बात को साफ़ कर दिया था कि रॉ और स्मैकडाउन विमेंस और टैग टीम चैंपियंस उसी ब्रांड का हिस्सा रहेगी। इसके बाद भी सबकी निगाह यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप पर टिक गई थी। एक तरफ जहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप की डिजाइन की वजह से उसे रॉ की सबसे प्रीमियर बेल्ट के रूप में ही देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ब्रे वायट के Hell in a Cell में यूनिवर्सल चैंपियनशिप ना जीतने का कारण आया सामने
वहीं दूसरी तरह फॉक्स स्पोर्ट्स स्मैकडाउन को स्पोर्ट्स की तरह का ही शो रखना चाहता है, जिस मॉडल में लैसनर इस समय पूरी तरह से फिट बैठते हैं। ऐसे में WWE को अपने अगले ड्राफ्ट में दोनों ही स्टार्स के ब्रांड को साफ़ करना होगा और इन दोनों स्टार्स के साथ एक ही शो नहीं रखना होगा।