हाल में ही स्मैकडाउन में ड्राफ्ट हुआ हैं। इस दौरान कई स्टार्स के ब्रांड में बदलाव हुआ हैं। इस ड्राफ्ट के बाद कई फैंस कुछ ख़ास खुश नज़र नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी मे अब रॉ में भी ड्राफ्ट का राउंड 2 होगा। जिस वजह से एक बार फिर से सबकी निगाह रॉ में होने वाले ड्राफ्ट पर टिक गई हैं। फैंस को इस बार रॉ में कई बड़े सरप्राइज की उम्मीद हैं। ऐसे में डब्लू डब्लू ई (WWE) को रॉ होने वाले ड्राफ्ट को बेहतर बनाने के लिए इन 5 गलतियों से बचना होगा:# 5 स्टार्स के ड्राफ्ट के नियम में बदलाव करनाWhoever wrote up the WWE Draft pool listings for WWE dot com is probably gonna be in trouble tomorrow.So far, the list has gone in order of the draft picks. pic.twitter.com/NKTPaRr9Ds— Ryan Satin (@ryansatin) October 12, 2019स्मैकडाउन में ड्राफ्ट के दौरान डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि ड्राफ्ट के दौरान पहले एक शो के लिए स्टार चुना जाएगा फिर दूसरे शो के लिए। इस नियम की वजह से फैंस को काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी थी। इसके अलावा WWE ने ड्राफ्ट के दौरान इस नियम का भी ध्यान नहीं रखा और कई स्टार्स एक-एक बाद एक शो पर ड्राफ्ट कर दिए। जिसे कोई भी फैंस ड्राफ्ट के बाद लिस्ट में देख सकता है।ये भी पढ़ें: जॉन सीना और द मिज जैसे सुपरस्टार्स के साथ लड़ चुके पूर्व चैंपियन की 8 साल बाद होगी WWE वापसी इसके अलावा ड्राफ्ट के दौरान फैंस को भी बड़ा सरप्राइज नहीं मिला था। ऐसे में अगर WWE को रॉ में फैंस को खुश करना है तो उन्हें इस तरह की गलती से पूरी तरह से बचना होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले शो में किस तरह से स्टार्स को बुक करता है और कौन से स्टार को किस ब्रांड में भेजता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं