5 बड़ी चीज़ें जो Raw और Smackown में ड्राफ्ट के दौरान नहीं होनी चाहिए

ब्रॉक vs बॉबी
ब्रॉक vs बॉबी

रेसलमेनिया 35 के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) में सुपरस्टार शेक-अप हुआ था। इसके बाद कंपनी ने वाइल्ड कार्ड रूल को प्रस्तुत कर दिया जिससे सुपरस्टार्स दूसरे ब्रांड पर आसानी से जा सकते थे। इस वजह से ब्रांड का महत्व पूरी तरह से खत्म हो गया।

वाइल्ड कार्ड रूल से दूसरे सुपरस्टार्स को टीवी टाइम नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब शायद ऐसा कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि कुछ ही दिनों बाद WWE का ड्राफ्ट होने वाला है। इसके बाद वाइल्ड कार्ड रूल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और हमें पहले जैसे एपिसोड देखने मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिज़ल्ट्स और हाइलाइट्स: 9 अक्टूबर, 2019

2019 का ड्राफ्ट रोचक रहने वाला है क्योंकि अब WWE के लिए दोनों ब्रांड काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। अब सिर्फ रॉ ही नहीं बल्कि स्मैकडाउन भी कंपनी का A शो है। इसलिए WWE को ड्राफ्ट के दौरान कोई भी गलती नहीं करनी चाहिए।

खैर हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जो WWE को ड्राफ्ट के दौरान रॉ और स्मैकडाउन में नहीं करना चाहिए।

#5 गैलोज और एंडरसन को रॉ में रखकर स्टाइल्स को स्मैकडाउन में डालना

पिछले कुछ सालों से WWE में फैक्शन और ग्रुप्स की बहुत ज्यादा कमी रही है। हाल ही में शेक-अप के बाद एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन साथ आ गए थे और उन्होंने ऑरिजनल क्लब (OC) बनाई।

इस टीम ने काफी अच्छे से रॉ में काम किया। गुड ब्रदर्स ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती वहीं एजे स्टाइल्स US चैंपियन बन गए। अब ड्राफ्ट आ चुका है लेकिन कंपनी को इन्हें अलग नहीं करना चाहिए। WWE को OC को रॉ या स्मैकडाउन में साथ रखना चाहिए। अगर कंपनी इस ग्रुप को अलग करती है तो भविष्य में गैलोज और एंडरसन को नुकसान हो सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 नाकामुरा और जेन को अलग करना

शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन काफी अच्छा काम कर रहे हैं। दोनों को पिछले कुछ महीनों से टीवी टाइम नहीं मिल रहा था लेकिन अब साथ आने से नाकामुरा और जेन का फायदा हो रहा है।

WWE ने इससे पहले भी कई सारे अच्छे दोस्तों को अलग किया है जिसके बाद उन सुपरस्टार्स को नुकसान हुआ है। WWE को सैमी और IC चैंपियन को अलग करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

#3 24/7 चैंपियनशिप को सिर्फ एक ब्रांड पर रखना

24/7 चैंपियनशिप दोनों ही ब्रांड्स का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें हर हफ्ते यह टाइटल रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही ब्रांड पर दिखाई देती है। वाइल्ड कार्ड रूल की वजह से चैंपियन रॉ से स्मैकडाउन और स्मैकडाउन से रॉ में जा सकता था।

अब ड्राफ्ट के बाद ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा। इसके चलते अगर कंपनी 24/7 टाइटल को सिर्फ रॉ या स्मैकडाउन में से किसी एक के लिए चुनती है तक यह एक बड़ी गलती होगी। WWE को इस बेल्ट को ड्राफ्ट के बाद भी दोनों रोस्टर्स के लिए खुली रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- WWE NXT रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 9 अक्टूबर, 2019

#2 काबुकी वॉरियर्स को स्मैकडाउन का हिस्सा बने रहने देना

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस असुका और कैरी सेन स्मैकडाउन का हिस्सा है। दोनों सुपरस्टार्स ने NXT में बढ़िया काम किया था लेकिन मेन रोस्टर पर वह स्मैकडाउन में चली गयीं। कम टीवी टाइम होने की वजह से इस टीम को प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल रहा था।

WWE को टैग टीम चैंपियनशिप को ज्यादा महत्व देना चाहिए। इसलिए उन्हें काबुकी वॉरियर्स को स्मैकडाउन से रॉ में भेज देना चाहिए जहां कंपनी के पास उन्हें उपयोग करने के लिए ज्यादा समय होगा।

#1 लैसनर और लैश्ले को अलग-अलग ब्रांड पर रखना

देखा जाए तो लैसनर अभी स्मैकडाउन का हिस्सा हैं वहीं बॉबी लैश्ले रॉ रोस्टर में मौजूद है। हर एक फैन बॉबी और ब्रॉक के बीच एक मैच देखना चाहता है। यह मुकाबला लंबे समय से ड्रीम मैच है।

अगर 'द ऑल माइटी' और 'द बीस्ट' एक ब्रांड पर रहते हैं तो ही यह मैच सम्भव है। इसलिए अगर विंस के दिमाग में दोनों के बीच मैच बुक करने का प्लान है तो उन्हें ड्राफ्ट के दौरान अलग-अलग ब्रांड पर नहीं भेजना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite, 9 अक्टूबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें