5 बड़ी चीज़ें जो WWE को दिसंबर के महीने में जरूर करनी चाहिए
नवंबर का महीना रेसलिंग फैंस के लिए काफी अच्छा रहा। यह पूरा महीना NXT के लिए खास माना जाएगा। हमें NXT द्वारा रॉ और स्मैकडाउन में कई सारे इंवेशन देखने को मिले। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज में भी इस ब्रांड का पलड़ा भारी रहा।
WWE ने नवंबर के महीने को खास बनाया और अब उनपर दिसंबर को भी यादगार बनाने की जिम्मेदारी होगी और हर एक फैन साल 2019 का अंत याद रखना चाहेगा। WWE को इस चीज़ को ध्यान रखते हुए कई सारी बड़ी बुकिंग्स प्लान करनी होगी।
इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जो WWE को दिसंबर के महीने के लिए जरूर प्लान करनी चाहिए।
#5 साशा बैंक्स और बेली की दुश्मनी की शुरुआत इस महीने से ही हो
WWE फैंस लंबे समय से किसी बड़े इवेंट में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली और बैंक्स के मैच देखना चाहते हैं। इस वजह से कंपनी ने फिलहाल दोनों सुपरस्टार्स को एक ब्रांड पर रखने के अलावा एक साथ बुक किया है।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को कंपनी द्वारा WWE चैंपियनशिप हराने के 3 अच्छे विकल्प और 3 बुरे विकल्प
यह बात तो तय है कि आने वाले समय मे हमें साशा बैंक्स और बेली के बीच टाइटल के लिए मैच देखने को मिलेगा। WWE को इसकी शुरुआत दिसंबर के महीने से जरूर शुरू करनी चाहिए।
दोनों में से एक सुपरस्टार किसी को धोखा देकर फ़्यूड की शुरूआत कर सकती हैं। यह शॉकिंग भी होगा और रोचक भी। हर एक फैन को यह निर्णय पसंद आएगा। इससे दिसंबर का महीना खास बनेगा और हमें बाद में रॉयल रंबल पीपीवी में दोनों का मैच देखने को मिल सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं