डब्लू डब्लू ई (WWE) का क्राउन ज्वेल पीपीवी सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है और फैंस को यह शो काफी ज्यादा पसंद आया होगा। देखा जाए तो WWE के सऊदी अरब में हुए सारे इवेंट्स से यह शो कई ज्यादा गुना बढ़िया था। द फीन्ड ने मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली।
इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने शो की शुरुआत में केन वैलासकेज़ को सिर्फ 2 मिनट में हराकर टाइटल को डिफेंड किया। हमें विमेंस डिवीज़न का सऊदी अरब की जमीन पर पहला मैच देखने को मिला था जिसे नटालिया ने जीता था।
WWE ने शो के दौरान कुछ ऐसी चीज़ें भी बताई जिन पर फैंस के ध्यान नहीं गया। खैर आइए नजर डालते हैं 5 चीज़ों के बारे में जो WWE ने क्राउन ज्वेल के दौरान इशारों-इशारों में बताई।
#5 WWE ने ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के मुकाबलों को बराबर करने की कोशिश की
क्राउन ज्वेल में ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ का मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला सिर्फ 2 मिनट में खत्म हो गया था और हर एक फैन को इस प्रकार के अंत की उम्मीद नहीं थी। WWE ने मुकाबले में कुछ नया बुक करने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के मुकाबले के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, निकाली भड़ास
उन्होंने मुकाबले को UFC/MMA स्टाइल में बुक और खत्म किया। जिससे ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ का रिंग में रिकॉर्ड बराबर हो जाए। इस वजह से UFC फैंस जो वैलासकेज़ को देखने आए तो वो भी खुश रहे। WWE ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि उन्होंने UFC के रिकॉर्ड को बराबर करने के लिए इस मैच को बुक किया था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं