5 बड़ी बातें जो WWE ने Hell in a Cell 2020 के जरिए इशारों-इशारों में बताई

रोमन रेंस हैल इन ए सैल 2020
रोमन रेंस हैल इन ए सैल 2020

WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी के मैच कार्ड में चाहे कम मुकाबले शामिल रहे हों लेकिन शो में एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं। रोमन रेंस के यूनिवर्सल टाइटल डिफेंस से लेकर रैंडी ऑर्टन के चौदहवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने जैसी चीजें हैल इन ए सैल 2020 में देखने को मिलीं।

शो की शुरुआती मैच में जे और उनके भाई जिमी उसो ने रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ मान लिया है। अगर वो ऐसा नहीं करते तो उन्हें अनोआ'ई फैमिली से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता। उसके अलावा साशा बैंक्स ने भी लंबे समय बाद WWE में कोई चैंपियनशिप बेल्ट जीतने में सफलता पाई है।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के अपने भाई को अधमरा करने के बाद छलके आंसू

इलायस की जीत से लेकर बॉबी लैश्ले की स्लैपजैक के खिलाफ आई जीत भी इवेंट में देखने को मिली हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बातों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने हैल इन ए सैल 2020 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

क्या WWE हैल इन ए सैल में हार के बाद रेट्रीब्यूशन की होगी जबरदस्त वापसी

एक तरफ WWE ने रेट्रीब्यूशन को कंपनी के टॉप हील फैक्शंस में से एक बनाया हुआ है। लेकिन जबसे उनकी द हर्ट बिजनेस के खिलाफ स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई है, उन्हें कमजोर ही दिखाया गया है। अली के आने के बाद भी रेट्रीब्यूशन के लिए चीजें अच्छी स्थिति में जाती नहीं दिख रही हैं।

बॉबी लैश्ले ने स्लैपजैक को ना केवल आसानी से हराया बल्कि इस बीच रेट्रीब्यूशन को बहुत कमजोर टीम के रूप में प्रदर्शित किया गया है और ये कोई टॉप हील टीम की निशानी तो बिल्कुल नहीं हैं।

लेकिन सर्वाइवर सीरीज 2020 भी अब ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए अब क्या ऐसा कहना गलत होगा कि हैल इन ए सैल में मिली बड़ी हार के बाद रेट्रीब्यूशन को बहुत बड़ा पुश मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें: WWE हैल इन ए सैल रिजल्ट्स: 25 अक्टूबर 2020

ओटिस का सबसे बड़ा डर सच साबित हुआ

WWE हैल इन ए सैल में ओटिस को द मिज़ के खिलाफ मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को डिफेंड करना था। इस बीच टकर उनके साथ रिंगसाइड मौजूद रहे। एक समय आया जब ओटिस जीत के बेहद करीब आ पहुंचे थे, लेकिन उसी दौरान उन्हें अपने पार्टनर टकर से ही धोखा मिला।

हालांकि ड्राफ्ट में टकर और ओटिस को अलग-अलग ब्रांड्स में भेजा गया था। अगर अब द हैवी मशीनरी के दोनों मेंबर्स के बीच सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत होती है तो संभव ही किसी एक सुपरस्टार को दोबारा ब्रांड बदलनी होगी।

WWE हैल इन ए सैल 2020 में एक युग समाप्त हुआ

WWE हैल इन ए सैल 2020 में जैसे एक युग समाप्त हो चला है। क्योंकि इसी इवेंट में बेली को 380 दिनों तक स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बने रहने के बाद साशा बैंक्स के खिलाफ हार मिली है।

बेली ना केवल 1 साल से भी अधिक समय तक चैंपियन बनी रहीं, बल्कि उनका विलन कैरेक्टर भी फैंस को काफी पसंद आया था। पिछले एक साल से साशा और बेली की स्टोरीलाइन को इसी मोमेंट के लिए बुक किया गया था।

रोमन रेंस का क्रूर रवैया भविष्य में कितनी हदें पार करेगा

रोमन रेंस और जे उसो के WWE हैल इन ए सैल मैच से जिस तरह की उम्मीद थी, वो वैसा ही साबित हुआ। हर एक मिनट के बीतने के साथ रोमन का क्रूर रवैया नया रूप लेता जा रहा था।

रेफरी भी निरंतर जे उसो से क्विट करने के बारे में पूछ रहे थे। लेकिन जिमी उसो की एंट्री ने स्थिति को पूरी तरह बदल दिया था। हालांकि रोमन ने चोटिल जिमी पर गिलोटीन चोक भी लगाया और इसी कारण अंत में जे को मजबूरन "आई क्विट" कहना पड़ा। ये दुश्मनी अब समाप्त हो चुकी है और रोमन अब ट्राइबल चीफ भी बन चुके हैं।

रैंडी ऑर्टन की जीत के बाद अब क्या होगा

हैल इन ए सैल 2020 के WWE चैंपियनशिप मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन समय बीतने के साथ रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर का प्रदर्शन रफ़्तार पकड़ने लगा था। उम्मीद के अनुसार रैंडी ऑर्टन ने मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती और इसी के साथ वो चौदहवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि WWE आने वाले महीनों में रेसलमेनिया 37 के लिए ऐज vs ऑर्टन की दुश्मनी की शुरुआत कर सकती है।

Quick Links