रॉ का एपिसोड शानदार रहा था, डब्लू डब्लू ई (WWE) ने कई सारे अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये थे। रायन सैटिन के अनुसार, बैकस्टेज विंस मैकमैहन मौजूद नहीं थे और इसके अलावा कोरी ग्रेव्स भी हमें कॉमेंट्री टेबल पर देखने को नहीं मिले। एजे स्टाइल्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सिंगल्स मैच अंत में एक टैग टीम मुकाबला बन गया और इसके साथ ही हमें नए रॉ टैग टीम चैंपियंस देखने को मिले। रोमन रेंस ने भी डॉल्फ ज़िगलर के साथ मिलकर एक जबरदस्त मैच दिया। WWE ने शुरुआती और अंत समय में काफी अच्छी बुकिंग की और बीच के समय को भी सही तरह से निकाला। ये भी पढ़ें:- सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के नए Raw टैग टीम चैंपियन बनने के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंदेखा जाए तो WWE ने फैंस के मन में कई सारे सवाल छोड़ दिये हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस 2019 के लिए यह एक बहुत अच्छी शुरुआत थी। आइए नजर डालते हैं रॉ के एपिसोड 5 चीज़ों के बारे में जो WWE ने इशारों-इशारों में बताई।#5 कहानी को आगे बढ़ाया#TheViper @RandyOrton is making The #WWEChampion @TrueKofi watch as #TheRevival lays waste to @XavierWoodsPhD on #RAW!@ScottDawsonWWE @DashWilderWWE pic.twitter.com/TCpkSpoV0m— WWE (@WWE) August 20, 2019रैंडी ऑर्टन और द रिवाइवल ने स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में न्यू डे के खिलाफ एक टैग टीम मैच लड़ा था। लग रहा था कि WWE ने सिर्फ एक मैच के लिए तीनों सुपरस्टार्स को साथ मे बुक किया है।रॉ में बिग ई और कोफी किंग्सटन बनाम द रिवाइवल का मैच हुआ था। मैच काफी अच्छे तरीके से आगे बढ़ रहा था लेकिन बीच में रैंडी ऑर्टन की इंटरफेरेंस देखने को मिली। उन्होंने वहां आकर न्यू डे पर अटैक किया। मैच डिसक्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हो गया।बाद में कोफी किंग्सटन भी वहां आए लेकिन द रिवाइवल और द वाईपर उनपर भारी पड़े। WWE ने संकेत दिए हैं कि हमें यह तीनों सुपरस्टार्स क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी तक साथ दिखने वाले हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं