इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के सैगमेंट से हुई, जिसमें ऐज (Edge) ने दखल देते हुए मैकइंटायर के प्रति सम्मान प्रकट किया लेकिन इस बीच शेमस (Sheamus) ने भी एंट्री ली। ऐज ये कहकर निकल गए कि Wrestlemania 37 में वो ही चैंपियन बनेंगे,वहीं शेमस ने चैंपियन पर अटैक कर हील टर्न लिया।
रिडल (Riddle) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन आगे बढ़ी, वहीं द हर्ट बिजनेस में एक बार फिर दूरी बढ़ती देखी गई। दूसरी ओर रेट्रीब्यूशन (Retribution) का फोकस अब द न्यू डे (The New Day) के मेंबर ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) को अपने साथ जोड़ने पर है।
ये भी पढ़ें: द फीन्ड के साथी के मुंह से बहते खून के कारण ऐज को मिली जीत
इसके अलावा Raw के मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने ऐज को रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ जीत दर्ज करने में मदद की। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए यहां हम बताएंगे उन 5 बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2021 के बाद WWE चैंपियन को मिला नया प्रतिद्वंदी
बैड बनी को जल्द मिल सकता है Raw में असली मैच
बैड बनी ने WWE Royal Rumble 2021 में एंट्री लेकर सभी को चौंका दिया था। वहीं इस हफ्ते Raw के 'मिज़ टीवी' सैगमेंट में वो गेस्ट बनकर रिंग में उतरे। अक्सर जब भी नॉन-रेसलर्स को कोई मैच मिलता है तो फैंस WWE की खूब आलोचना करते हैं, क्योंकि रोस्टर में पहले ही कई सुपरस्टार्स हैं जिन्हें खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल पा रहा है।
बैड बनी लड़ाई करने से पीछे नहीं हटेंगे, इस हफ्ते Raw में जॉन मॉरिसन पर अटैक कर उन्होंने ये साबित भी किया। संभावनाएं अत्यधिक हैं कि उन्हें जल्द ही WWE में एक असली मैच(द मिज़ और मॉरिसन के खिलाफ) मिल सकता है, जिसमें उन्हें डेमियन प्रीस्ट का साथ मिल रहा होगा।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 1 फरवरी, 2021
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
एलेक्सा ब्लिस के कैरेक्टर्स WWE हॉल ऑफ फेमर से मेल खा रहे हैं
एलेक्सा ब्लिस के अलग-अलग किरदार पिछले कई महीनों से WWE फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि ब्लिस के कैरेक्टर्स WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोली के 3 कैरेक्टर्स से मेल खा रहे हैं।
1998 Royal Rumble मैच में मिक फोली ने अपने तीनों किरदार यानी मैनकाइंड, कैक्टस जैक और ड्यूड लव में एंट्री ली थी। वहीं ब्लिस भी अपने गॉडडेस, फनहाउस गिमिक और गोथ अवतार में नजर आई हैं। संभव है कि WWE इससे दिग्गज सुपरस्टार के प्रति सम्मान प्रकट करने की कोशिश कर रही है।
ड्रू मैकइंटायर के बजाय रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे ऐज
Raw के शुरुआती सैगमेंट में Royal Rumble विनर ऐज ने WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को कन्फ्रंट किया। संभव है कि WWE केवल टीवी पर ऐसा प्रदर्शित कर रही है कि Wrestlemania 37 में मैकइंटायर vs ऐज मैच हो सकता है। लेकिन दिग्गज रेसलर मैकइंटायर के बजाय रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल ऐज और मैकइंटायर दोनों ही बेबीफेस सुपरस्टार्स हैं। वहीं रोमन हील हैं और उनके ऐज के खिलाफ मैच को 'स्पीयर vs स्पीयर' मैच की संज्ञा दी जा सकती है। अगले हफ्ते SmackDown में रोमन को कन्फ्रंट कर WWE हॉल ऑफ फेमर इस बात की पुष्टि भी कर सकते हैं।
असुका के कैरेक्टर में हो सकता है बदलाव
Raw के हालिया एपिसोड में Raw विमेंस चैंपियन असुका को हार झेलनी पड़ी। दूसरी ओर वो शार्लेट के कारण परेशान भी हैं, जिन्हें अपने पिता रिक फ्लेयर और उनकी पार्टनर लेसी इवांस के माइंड गेम्स से जूझना पड़ रहा है। अब इस हार ने संकेत दिए हैं कि उनके कैरेक्टर में जल्द ही बदलाव देखा जा सकता है।
संभव है कि वो फ्लेयर के साथ आकर हील टर्न ले सकती हैं। उन्हें चैंपियन के रूप में कैरेक्टर में बदलाव की काफी जरूरत है, जिससे आने वाले समय में बेबीफेस शार्लेट के खिलाफ उनकी दुश्मनी को शुरू किया जा सकेगा।
द हर्ट बिजनेस को मिल सकती है नई टीम से चुनौती
चाहे पिछले कुछ हफ्तों में द हर्ट बिजनेस के मेंबर्स के बीच संबंधों में खटास पड़ती देखी गई हो, लेकिन इस हफ्ते Raw में उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर को अच्छे प्रतिद्वंदी नहीं मिल पा रहे हैं।
इसी हफ्ते जैफ हार्डी और कार्लिटो ने टीम बनाकर जैक्सन राइकर और इलायस का सामना किया। बड़े सुपरस्टार्स की ये टीम मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियंस के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि 2 अनुभवी सुपरस्टार्स की ये टीम रेड ब्रांड में क्या धमाल मचाती है।