WWE के अगले पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) से पूर्व अब रॉ (Raw) की स्टोरीलाइंस का बिल्ड-अप समाप्त हो चला है। Raw की शुरुआत असुका (Asuka), मैंडी रोज़ (Mandy Rose) और डैना ब्रूक (Dana Brooke) की बड़ी जीत से हुई, जिसमें ना केवल शार्लेट (Charlotte) बल्कि एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) भी लिली के साथ नजर आईं।शो में इसके अलावा जिंदर महल (Jinder Mahal) ने वापसी मैच में जैफ हार्डी (Jeff Hardy) को हराया, आरकेब्रो और द न्यू डे की टीम, शेमस (Sheamus) की अजीब तरीके से जीत, शेल्टन बेंजामिन (Shelton Benjamin), रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) की भी बड़ी जीत देखी गई।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 10 मई 2021वहीं मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच मैच हुआ, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का दखल भी हुआ। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं एक नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw को लेकर फूटा फैंस का गुस्साWWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइनBRAUN MEANS BUSINESS!#WWERaw pic.twitter.com/f1fBxsfD1x— WWE (@WWE) May 11, 2021Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच हुआ, लेकिन WrestleMania Backlash के अभी तक के शानदार बिल्डअप को देखते हुए ये मैच फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इस बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन का दखल भी देखा गया, जिसके कारण मैच डिसक्वालीफिकेशन से समाप्त हुआ।"If somehow @DMcIntyreWWE got so injured, he couldn't make it to #WMBacklash... it would be a one-on-one match between the Monster Among Men and the All Mighty @fightbobby."Something to think about...#WWERaw pic.twitter.com/ZK2zFt9cay— WWE (@WWE) May 11, 2021शो में MVP ने स्ट्रोमैन को अपने साथ मिलकर काम करने का ऑफर दिया था, लेकिन मेन इवेंट में जब उन्होंने WWE चैंपियन पर पावरस्लैम लगाया तो सभी ऑफर धरे के धरे रह गए। पिछले हफ्ते मैकइंटायर को मजबूत दिखाया गया था, वहीं इस हफ्ते स्ट्रोमैन को। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि WrestleMania Backlash में लैश्ले के टाइटल रिटेन करने की संभावनाएं बढ़ रही हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 10 मई 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।