WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के समापन के बाद WrestleMania Backlash पीपीवी की तैयारियां शुरू हो चली हैं। अगले पीपीवी के लिए स्टोरीलाइंस को दिलचस्प बनाने की कोशिश की जा रही है कि, लेकिन इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड ने काफी हद तक फैंस को निराश किया है।Raw की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने की, जहां MVP ने बाहर आकर कहा कि उनका टी-बार और मेस से कोई संबंध नहीं है। इसके अलावा वाइकिंग रेडर्स ने एक और बड़ी जीत दर्ज की, रिडल (Riddle), लाना-नेओमी, इलायस (Elias) और डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) ने भी जीत दर्ज करने में सफलता पाई।ये भी पढ़ें: WWE Raw के खराब एपिसोड के बाद फैंस का ट्विटर पर फूटा गुस्साइसके अलावा शार्लेट (Charlotte) और एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) के दिलचस्प सैगमेंट भी देखने को मिले। वहीं मेन इवेंट में असुका (Asuka) को शार्लेट पर रिया रिप्ली के दखल के बाद चौंकाने वाली जीत मिली। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं एक नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: 12 बार के चैंपियन ने Raw में रेफरी को पीट-पीटकर किया अधमराब्रॉन स्ट्रोमैन भी WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में जगह बना रहे हैंTHEY. STRIKE. AGAIN.#WWERaw @MACEtheWRESTLER @TBARRetribution pic.twitter.com/Ldd9dFIKX2— WWE (@WWE) April 20, 2021WrestleMania 37 से पूर्व भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होने के संकेत दिए थे। इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर ने 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में टी-बार और मेस को हराया, लेकिन मैच के बाद दोनों हील सुपरस्टार्स ने एक बार फिर पूर्व चैंपियन पर अटैक कर दिया। सभी को चौंकाते हुए मैकइंटायर को बचाने स्ट्रोमैन बाहर आए थे।It's a disqualification VICTORY for @TBARRetribution & @MACEtheWRESTLER ... and perhaps a whole new chapter for these two. #WWERaw pic.twitter.com/zlHsmgOGeD— WWE (@WWE) April 20, 2021इसके चलते मैकइंटायर-स्ट्रोमैन vs टी बार-मेस की टीमों के बीच मैच बुक किया गया, जिसमें रेट्रीब्यूशन के पूर्व मेंबर्स ने जीत हासिल की। हालांकि इस स्टोरीलाइन को अभी समझ पाना मुश्किल है, लेकिन WWE ने ये संकेत जरूर दिए हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन भी धीरे-धीरे WWE चैंपियनशिप फ्यूड में अपने पैर पसारते जा रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 19 अप्रैल 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।