WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 से अगला रॉ (Raw) एपिसोड फैंस की उम्मीदों तक काफी हद तक खरा उतरा है। लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये उमड़ रहा था कि जिस तरह Elimination Chamber 2021 में जिस तरह बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पर अटैक किया, उससे चैंपियनशिप स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ेगी।
लैश्ले आखिरकार ऑफ़िशियल रूप से WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो गए हैं। उनके अलावा रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को मेन रोस्टर पर लाने के संकेत मिल रहे हैं। दूसरी ओर शेमस का जीत का दौर अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw, 22 फरवरी 2021: शो की अच्छी और बुरी बातें
वहीं नए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिडल ने भी पहली बार अपने टाइटल को डिफेंड किया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए, आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 22 फरवरी, 2021
Raw में हार के बाद क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन को दोबारा मिलेगा चैंपियनशिप मैच?
Raw के शुरुआती सैगमेंट में द मिज़ अपनी WWE चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट करने बाहर आए। इस बीच MVP और बॉबी लैश्ले ने बाहर आकर खुलासा किया कि MVP ने मिज़ के साथ डील की थी कि अगर वो उन्हें मैकइंटायर के खिलाफ जीत दिलाने में मदद करेंगे, तो मिज़, लैश्ले को टाइटल शॉट देंगे।
मिज़ को लैश्ले ने विचार करने के लिए समय दिया और शो में आगे चलकर एक अन्य सैगमेंट में कहा कि वो अगले हफ्ते अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। इसी बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन की भी एंट्री हुई, जिन्होंने खुद को चैंपियनशिप मैच मिलने का दावा किया।
स्ट्रोमैन के सामने शर्त रखी गई कि अगर उन्हें लैश्ले पर जीत मिली तो उन्हें ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाया जाएगा। हालांकि स्ट्रोमैन को हार मिली, लेकिन Fastlane 2021 से पूर्व द मॉन्स्टर अमंग का वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होना धमाकेदार एक्शन देखे जाने के संकेत दे रहा है।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 22 फरवरी 2021
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
बड़े सुपरस्टार की Raw में होने वाली है एंट्री
Raw में एक वीडियो दिखाई गई, जिसमें रिया रिप्ली की Raw में एंट्री को टीज़ किया गया। पूर्व NXT विमेंस चैंपियन ने Royal Rumble 2021 में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां वो उपविजेता रहीं। Raw विमेंस रोस्टर में शार्लेट, असुका और शायना बैज़लर जैसी टॉप सुपरस्टार्स पहले से मौजूद हैं।
लेकिन बैकी लिंच की गैरमौजूदगी में अन्य सुपरस्टार्स को खराब बुकिंग का शिकार होना पड़ा है। फिलहाल के लिए असुका और शार्लेट को कड़ी चुनौती देकर रिपली, लिंच की जगह को भर सकती हैं।
Raw टैग टीम डिविजन की हालत बहुत बुरी हो चुकी है
इस हफ्ते Raw में एक बार फिर लूचा हाउस पार्टी को सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन के हाथों हार झेलनी पड़ी। लूचा हाउस पार्टी को अब इतनी हार मिल चुकी हैं कि आने वाले कई महीनों तक उनका टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल होने की संभावनाएं लुप्त हो चली हैं।
रेट्रीब्यूशन और द न्यू डे फिलहाल एक-दूसरे से उलझ रहे हैं, वहीं मिज़ और जॉन मॉरिसन ने सिंगल्स स्टोरीलाइन में कदम रख दिया है। इन सभी चीजों को देखा जाए तो Raw टैग टीम डिविजन की हालत इस समय बहुत बुरी हो चुकी है।
शेमस और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी क्या खत्म हो चुकी है?
Raw में शेमस और जैफ हार्डी के बीच जबरदस्त मुकाबला लड़ा गया, जिसमें द सेल्टिक वॉरियर विजयी रहे। इससे पहले WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच में शेमस को एजे स्टाइल्स के हाथों एलिमिनेट होना पड़ा था।
एक तरफ ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को हार चुके हैं और Fastlane 2021 से पहले उनकी इस फ्यूड में वापसी की संभावनाएं कम हैं। इसलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि शेमस अब Wrestlemania 37 की वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से बाहर होते जा रहे हैं।
जॉन मॉरिसन को लंबे समय बाद सिंगल्स स्टोरीलाइन मिली
WWE Elimination Chamber 2021 में नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने के बाद रिडल ने Raw में जॉन मॉरिसन के खिलाफ अपने टाइटल को पहली बार डिफेंड किया। मॉरिसन Elimination Chamber पीपीवी के ट्रिपल थ्रेट मैच का भी हिस्सा रहे।
जाहिर तौर पर रिडल को जबरदस्त पुश मिल रहा है, वहीं वापसी के बाद मॉरिसन भी पहली बार सिंगल्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हुए हैं। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE दोनों सुपरस्टार्स को Wrestlemania 37 में भी आमने-सामने लाने का प्लान तैयार कर रही है।