WWE Raw: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe raw subtly told
WWE ने Raw के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के प्रोमो से हुई, जिसमें द इम्पीरियम (The Imperium) का इंटरफेरेंस देखने को मिला। इस बीच कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सीएम पंक (CM Punk) का सैगमेंट भी बहुत दिलचस्प साबित हुआ।

शो में आईवी नाइल, डॉमिनिक मिस्टीरियो, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क की टीम और आईवार की जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)WWE Raw में Gunther ने Seth Rollins के साथ फ्यूचर स्टोरीलाइन के संकेत दिए?

कुछ दिनों पहले जिंदर महल के खिलाफ अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करते समय सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए थे। इस हफ्ते Raw में उन्होंने अपनी चोट के विषय पर बात की और बताया कि उन्हें चोट से ठीक होने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन वो WrestleMania 40 को किसी हालत में मिस नहीं करना चाहेंगे।

इसी सैगमेंट में मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर और द इम्पीरियम के अन्य मेंबर्स बाहर आए। गुंथर ने आईसी चैंपियन होते हुए दावा किया कि वो Royal Rumble मैच को जीतने के बाद WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस को चुनौती देंगे। खैर फिलहाल रॉलिंस चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन गुंथर ने उनके साथ फ्यूचर स्टोरीलाइन की नींव रख दी है।

#)द जजमेंट डे के कारण WWE Royal Rumble मैच में एलिमिनेट होंगे ड्रू मैकइंटायर?

ड्रू मैकइंटायर उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो 2024 मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने की घोषणा कर चुके हैं। Raw में इस हफ्ते मैकइंटायर का डेमियन प्रीस्ट के साथ सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच से पूर्व एक बैकस्टेज सैगमेंट में प्रीस्ट ने दावा किया था कि वो मैकइंटायर नाम की मुसीबत का अंत करने वाले हैं।

मेन इवेंट में उनकी भिड़ंत हुई, जिसमें आर-ट्रुथ के इंटरफेरेंस के बाद मैकइंटायर विजयी रहे। द जजमेंट डे काफी समय से द स्कॉटिश साइकोपैथ को अपने रास्ते से नहीं हटा पाया है। ऐसी स्थिति में संभव है कि आगामी मेंस Royal Rumble मैच में द जजमेंट डे मेंबर्स किसी ना किसी तरह एकसाथ आकर मैकइंटायर के एलिमिनेट होने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

#)क्या विमेंस WWE Royal Rumble मैच में बैकी लिंच के हाथों एलिमिनेट होंगी नाया जैक्स?

2024 में नए साल के दिन हुए Raw Day 1 में नाया जैक्स ने सिंगल्स मैच में बैकी लिंच को हराकर सबको चौंका दिया था। ऐसा लगता है जैसे उनकी दुश्मनी उसके बाद भी जारी है। रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में नाया जैक्स ने प्रोमो कट करते हुए बैकी लिंच और मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली पर तंज कसे।

इसी सैगमेंट में कुछ देर बाद बैकी लिंच और बेली की एंट्री भी हुई। इस बीच तीनों रेसलर्स की लड़ाई हुई, जिसके दौरान जैक्स ने लिंच को टॉप रोप के ऊपर से बाहर धकेल दिया था। उसके बाद बैकी का जैक्स की ओर घूरना संकेत दे रहा था कि वो इसी अंदाज में Royal Rumble मैच में नाया जैक्स को एलिमिनेट करते हुए अपना बदला पूरा कर सकती हैं।

#)WWE के पास जिंदर महल के लिए बहुत बड़े प्लान?

2024 की बात करें तो जिंदर महल अभी तक द रॉक के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं, सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज भी कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी माइक-स्किल्स के जरिए सबसे ज्यादा फैंस का दिल जीता है।

इस हफ्ते जिंदर महल ने बैकस्टेज एडम पीयर्स से पूछा कि उनके लिए क्या प्लान बनाए गए हैं क्योंकि वो 2024 में अभी तक सबसे बहुचर्चित सुपरस्टार रहे हैं। वीर महान और सांगा को हालांकि नजरंदाज किया गया, लेकिन जिंदर महल को देखने के बाद एडम पीयर्स के चेहरे के हाव-भाव बता रहे थे कि फिलहाल WWE में जिंदर महल को काफी तवज्जो दी जा रही है।

#)WWE Royal Rumble मैच का फिनिश सीएम पंक और कोडी रोड्स पर आधारित रहेगा?

कोडी रोड्स और सीएम पंक, दोनों सुपरस्टार्स 2024 मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने की पुष्टि कर चुके हैं। सबसे खास बात ये है कि रोड्स और पंक इस मुकाबले में जीत के सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। Raw में इस हफ्ते उनका फेस-ऑफ हुआ, जहां दोनों ने जीत का दावा ठोका।

Raw के सैगमेंट में दोनों ने एक-दूसरे पर खूब तंज कसे और अंतिम समय में उनकी लड़ाई भी होने वाली थी, लेकिन उन्होंने ऐसा ना करने का फैसला लिया। इस सैगमेंट में दोनों रेसलर्स के गंभीर रवैये को देखकर पता चलता है कि 2024 मेंस Royal Rumble मैच के फिनिशिंग मोमेंट को सीएम पंक और कोडी रोड्स पर आधारित किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now