WWE हैल इन ए सैल 2020 के समापन के बाद ही सर्वाइवर सीरीज के लिए तैयारियां शुरू होने लगी हैं। इस हफ्ते रॉ(Raw) की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर ने की और अगले पीपीवी के बिल्ड-अप से जुड़े कुछ सैगमेंट्स भी देखने को मिले। अक्सर किसी पीपीवी के बाद का Raw एपिसोड बहुत धमाकेदार होता है लेकिन इस हफ्ते के शो को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं।शो में द हर्ट बिजनेस का रेट्रीब्यूशन पर वर्चस्व कायम है क्योंकि Raw के हालिया एपिसोड में भी हर्ट बिजनेस को ही जीत प्राप्त हुई है। इसके अलावा एडम पीयर्स ने सर्वाइवर सीरीज 2020 के लिए विमेंस टीम Raw की भी घोषणा कर दी है।ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 26 अक्टूबर 2020फैंस को उम्मीद होगी कि WWE के अगले एपिसोड्स सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड-अप के नजरिए से अच्छे रहें। खैर इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी बातों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।Raw में रेट्रीब्यूशन का बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा"We decide when you get shut down." - @AliWWE#RETRIBUTION still has work to do. #WWERaw pic.twitter.com/WEsbiv2Lgi— WWE Universe (@WWEUniverse) October 27, 2020अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होने लगा है कि WWE ने आखिर रेट्रीब्यूशन को बनाया ही क्यों था। मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत में इस ग्रुप से काफी सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन हफ्ते दर हफ्ते रेट्रीब्यूशन की WWE में अहमियत कम होती जा रही है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के लिए WWE का बड़ा प्लान, 40 दिन बाद होगा लैजेंड रेसलर के साथ तगड़ा मैचपिछले कुछ समय से वो द हर्ट बिजनेस के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा बने हुए हैं, दुर्भाग्यवश अधिकतर मौकों पर उन्हें एक कमजोर टीम के रूप में ही प्रदर्शित किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सर्वाइवर सीरीज 2020 में रेट्रीब्यूशन vs द हर्ट बिजनेस धमाकेदार मैच हो सकता है।LIVE | #RETRIBUTION @AliWWE uses a steel chair to get himself eliminated. The #HurtBusiness are your winners. pic.twitter.com/qD69ASBdo6— WWE Australia (@WWEAustralia) October 27, 2020अली अब इस ग्रुप के लीडर बन चुके हैं, फिर भी उन्हें जीत दूर-दूर तक नसीब नहीं हो रही है। एक समय रेट्रीब्यूशन को कंपनी की टॉप हील टीमों में से एक माना जा रहा था, लेकिन लगातार हार उन्हें जैसे एक लोअर मिड-कार्ड टीम साबित कर रही हैं।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम Raw में 3 बड़े सुपरस्टार्स को जोड़ा गया