WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 पीपीवी का बिल्ड-अप अब दिलचस्प मोड़ लेने लगा है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में भी अगले पीपीवी से संबंधित कई दिलचस्प मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। शो की शुरुआत में एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने बताया कि रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) शो का हिस्सा नहीं बनेंगे।शो में हुए बैटल रॉयल में रिडल (Riddle) की जीत, निकी क्रॉस (Nikki Cross), ईवा मैरी (Eva Marie) और डूड्रॉप, रिकोशे (Ricochet) और जॉन मॉरिसन (John Morrison) के मैच में डबल काउंट-आउट, शार्लेट (Charlotte)-नटालिया-टमीना की टीम की जीत और जैक्सन राइकर (Jaxson Ryker) की बड़ी जीत भी देखने को मिली।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 28 जून 2021वहीं मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स (AJ Styles), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और रिडल के बीच ट्रिपल थ्रेट MITB क्वालीफायर मैच में मैकइंटायर ने जीत दर्ज कर लैडर मैच में अपना स्थान पक्का कर लिया है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को हराने वाले WWE दिग्गज ने MITB लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कियाWWE Raw से MITB लैडर मैच में क्वालीफाई करने वाला आखिरी सुपरस्टारWhat's the good news there, @SuperKingofBros?"Aloha. I, The Viper Randy Orton, of sound body and mind, hereby declare that my best friend Riddle, hitherfore take my place in tonight’s last chance Triple Threat Match."#WWERaw pic.twitter.com/O6CZ9zEuOC— WWE (@WWE) June 29, 2021Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स vs रैंडी ऑर्टन मैच होने वाला था, लेकिन शो की शुरुआत में एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने बताया कि ऑर्टन शो का हिस्सा नहीं होंगे। उनका रिप्लेसमेंट चुनने के लिए बैटल रॉयल हुआ, जिसमें रिडल को जीत मिली। वहीं मेन इवेंट में मैकइंटायर ने जीत दर्ज कर MITB लैडर मैच में अपना स्थान पक्का कर लिया है।DO IT FOR RANDY!@SuperKingofBros cares THIS much about @RandyOrton. ❤️#WWERaw pic.twitter.com/WEHVsHQJDY— WWE (@WWE) June 29, 2021यहां से 2 ही चीजें नजर आती हैं। पहली ये कि WWE मैकइंटायर को लंबा ब्रेक देने से पहले कमजोर दिखाकर लैडर मैच में WWE उन्हें हार के लिए बुक करेगी या फिर वो विजेता बनकर बॉबी लैश्ले की WWE चैंपियनशिप हार का इंतज़ार करेंगे। मैकइंटायर का फिलहाल इस स्टोरीलाइन में बने रहना व्यर्थ है, इसलिए क्राउड की वापसी के बाद मैकइंटायर की कॉन्ट्रैक्ट जीत फैंस को निराश कर सकती है।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 28 जून 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।