Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड शानदार रहा। इस शो में कई अच्छे मैच बुक किए गए और सैगमेंट्स ने भी फैंस का ध्यान खींचा। पेबैक (Payback 2023) के बाद फैंस की उम्मीदें शो से बहुत ज्यादा थी और देखा जाए तो इस मामले में एपिसोड ने निराश नहीं किया।इस शो द्वारा WWE ने कुछ स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया। इसी बीच कुछ बड़े संकेत कंपनी द्वारा दिए गए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो Raw के एपिसोड के द्वारा WWE ने इशारों-इशारों में बताई है।5- WWE Raw में Jey Uso मुख्य आकर्षण रहने वाले हैं View this post on Instagram Instagram Postजे उसो ने Payback 2023 में वापसी करके बताया था कि वो Raw ब्रांड में एंट्री करने वाले हैं। Raw में उन्हें देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे थे। जे ने शो की शुरुआत करते हुए प्रोमो कट किया और उन्हें काफी टीवी टाइम शो शुरू होते ही मिल गया।बाद में उन्हें एडम पीयर्स के साथ बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाया गया। साथ ही डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी बहुत सम्मान के साथ बैकस्टेज जे से बात की। साफ तौर पर ब्लडलाइन के पूर्व सदस्यों को अलग-अलग मौकों पर उपयोग किया गया। इससे संकेत मिलते हैं कि इसी तरह से जे लगातार शो में अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।4- WWE के पास कोडी रोड्स के लिए कोई प्लान्स नहीं हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स WWE के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक हैं। अभी देखकर लग रहा है कि रोड्स के लिए कंपनी के पास कोई प्लान्स नहीं हैं। ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी खत्म करने के बाद से रोड्स किसी प्रॉपर दुश्मनी का हिस्सा नहीं बने हैं। उन्हें अचानक ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो का हिस्सा बनाया गया।लग रहा था कि ग्रेसन के साथ उनकी कहानी शुरू होगी। हालांकि, Payback 2023 द्वारा ऐसा भी कुछ देखने को नहीं मिला। WWE ने उन्हें Raw के एपिसोड में भी बुक नहीं किया, जबकि वो शो के बाद डार्क मैच लड़ते हुए नज़र आए। इससे संकेत मिलते हैं कि अभी रोड्स के लिए कंपनी के पास प्लान्स की कमी है।3- सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा की कहानी में रिकोशे को जोड़ा जा रहा है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा की स्टोरीलाइन काफी रोचक रही है। Payback 2023 के बाद Raw के एपिसोड द्वारा इसे जारी रखा गया। एक बैकस्टेज सैगमेंट में रिकोशे ने सैथ रॉलिंस के प्रति सम्मान जताया था और उनकी चोट को लेकर वो चिंतित नज़र आए थे।बाद में जब नाकामुरा ने सैथ पर हमला किया था, रिकोशे ने आकर चैंपियन को बचाया था। उन्हें नाकामुरा के खिलाफ DQ से जीत भी मिली। बाद में जब दोबारा जापानी स्टार ने सैथ पर हमला किया, तो रिकोशे ने उन्हें बचाया। इससे साफ तौर पर संकेत मिलते हैं कि रिकोशे को टाइटल स्टोरीलाइन में जगह दी जा रही है। उनका किरदार यहां क्या होगा, यह देखने वाली चीज़ होगी।2- ड्रू मैकइंटायर का हील टर्न करीब है View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर का Raw में एक अलग ही रूप देखने को मिला। जे उसो अपने सैगमेंट के बाद जब बैकस्टेज जा रहे थे, तो ड्रू मैकइंटायर बेबीफेस होने के बावजूद बेवजह ब्लडलाइन के पूर्व सदस्य को घूरते हुए नज़र आ रहे थे। दोनों के बीच यहां से स्टोरीलाइन के संकेत दिए गए।ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल की हार देखने को मिली थी। बाद में बैकस्टेज वो कोफी किंग्सटन से निराश नज़र आए। पिछले हफ्ते जब ड्रू के कारण न्यू डे की हार हुई थी, तो किंग्सटन ने उन्हें माफ कर दिया था। हालांकि, मैकइंटायर ने हार का पूरा इल्जाम कोफी पर लगा दिया। इन चीज़ों से संकेत मिलते हैं कि ड्रू हील टर्न के करीब हैं।1- जेडी मैकडॉनघ आखिर जजमेंट डे में आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजेडी मैकडॉनघ ने पिछले कुछ हफ्तों में लगातार जजमेंट डे की मदद की है। उन्होंने फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की Payback 2023 में जीत में भी अहम किरदार निभाया था। Raw में जब जेडी ने जजमेंट डे के सैगमेंट में दखल दिया, तो डेमियन प्रीस्ट ने कहा था कि वो मैकडॉनघ को पसंद करने लगे हैं।जेडी मैकडॉनघ ने बाद में प्रीस्ट को नया Money in the Bank ब्रीफकेस गिफ्ट करके खुश कर दिया। बैकस्टेज फिन बैलर ने भी अपने साथियों से जेडी मैकडॉनघ को फैक्शन में शामिल करने को लेकर पूछा। इसके अलावा जेडी ने डॉमिनिक को सैमी ज़ेन के अटैक से बचाया था। इससे पता चलता है कि जल्द ही जेडी की टॉप हील फैक्शन में एंट्री हो सकती है।