#1 सैथ रॉलिंस ने रैंडी ऑर्टन पर आरकेओ हिट किया
Ad

सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन के बीच रेसलमेनिया 31 के बाद एक्सट्रीम रूल्स में एक स्टील केज मैच हुआ था। इस मैच के दौरान अथॉरिटी ने रैंडी को उनके मूव आरकेओ को इस्तेमाल करने से रोक दिया था। केन इस मैच के दौरान सैथ के साथ थे और उन्होंने रैंडी को काफी परेशान किया। रैंडी लगातार इस मूव का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो इस मैच के दौरान ऐसा कर पाने में असफल रहे थे।
Ad
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस पर जानलेवा हमला करने वाले एरिक रोवन के बारे में 5 बातें जो आप में नहीं जानते
सैथ रॉलिंस ने इसी मूव की मदद से अपना मैच जीत लिया। इस मैच के बाद भी सैथ ने इस मूव की मदद से रैंडी को हराया था।
Edited by Ankit