एक ऐसी परंपरा जो WWE में सालों से चली आ रही है, वह यह है कि विंस मैकमैहन की मंजूरी के बिना यहाँ कोई चीज नहीं होती। ऐसा हो भी क्यों ना, उन्हीं की मेहनत के कारण आज WWE दुनिया की सबसे बड़ा रैसलिंग ब्रांड है।
मिस्टर मैकमैहन एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई बार WWE कर्मचारियों को बता चुके हैं कि आख़िर बॉस कौन है। काफी बार ऐसा भी हुआ है कि विंस किसी बड़ी इवेंट से चंद घंटे पहले मैचों के परिणाम में भी बदलाव कर देते हैं, फिर चाहे कोई रैसलमेनिया मैच ही क्यों ना हो। खासतौर से रैसलमेनिया 30 में हुए ब्रॉक लैसनर बनाम अंडरटेकर फाइट को इसका सबसे बड़ा उदाहरण माना जाता है। साथ ही रैसलमेनिया 34 का रेंस बनाम लैसनर भी लिस्ट में आता है।
खैर, ये सभी चीजें दर्शाती हैं कि WWE में विंस मैकमैहन का प्रभुत्व कितना है। इसी प्रभुत्व का नतीजा रहा है कि विंस ने कई बार उन सुपरस्टार्स को टॉप पर पहुँचने से रोक लिया जो WWE के लिए डूबते को तिनके का सहारा बन सकते थे।
# सिजेरो
रैसलमेनिया 30 में सिजेरो ने अपने करियर में पहली बार आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल जीता। ताकत के धनी इस सुपरस्टार की जीत को क्राउड द्वारा अविश्वासनीय तरीके से चीयर किया गया। फैंस जानते थे कि इस स्विस स्टार रैसलर को इस जीत की कितनी जरूरत थी और ऐसा लगने लगा था कि अब सिजेरो कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स में से एक बनने वाले हैं।
अच्छी स्टोरीलाइंस पर भी काम शुरू हुआ और वो कुछ समय के लिए 'पॉल हेमन गाए' भी बने। लेकिन जैसे ही पॉल से उन्हें अलग किया गया सिजेरो के करियर ने ऊंचाई के बजाय ढलान पकड़ ली। सबसे ख़राब बात यह रही कि जो मूव(सिजेरो स्विंग) उन्हें फेमस बना रहा था, WWE ने उसके प्रयोग पर ही रोक लगा दी। बस वह समय था और आज का दिन है, सिजेरो एक मिड-कार्ड रैसलर बनकर रह गए हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# मोर्डेकाइ
रैसलमेनिया 20 के बाद मेन रोस्टर में आए और यह सब ऑन-स्क्रीन दिखाई जाने वाली एक वीडियो सीरीज़ से शुरू हुआ। इन्हीं वीडियो के जरिए उनके किरदार को अच्छा रेस्पोंस मिल रहा था और जल्द ही उन्हें हील सुपरस्टार के रूप में अच्छा पुश भी दिया गया।
यह वही दौर रहा जब न केवल उनका सामना स्कॉटी टू हॉटी और हार्डकोर हॉली जैसे रैसलर्स से हुआ बल्कि उन्हें जीत भी मिली। शुरुआती प्लान कुछ ऐसे थे कि उन्हें रैसलमेनिया 21 में अंडरटेकर के साथ मैच दिया जाना था। यदि ऐसा होता तो यह फ्यूड क्राउड पर अपना रंग आसानी से चढ़ा सकती थी।
अंडरटेकर के साथ उन्हें फाइट करने का मौका नहीं मिला इसी कारण मोर्डेकाइ का रवैया बदला बदला सा नजर आया। इसके बाद वो एक झगड़े में भी पड़े लेकिन जैसे ही झगड़े की खबर विंस मैकमैहन तक पहुंची उन्होंने तुरंत मोर्डेकाइ को दिया जाना वाला पुश रोक दिया।
यह भी पढ़ें: WWE के 4 वर्ल्ड चैंपियंस जिन्हें जिंदर महल अपने करियर में हरा चुके हैं
# कोफी किंग्सटन
करीब एक दशक पहले ही बात है कोफी किंग्सटन एक बड़े पुश के हकदार थे। खुशी की बात यह रही कि उन्हें उस समय के उभरते हुए सितारे रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फ्यूड में भी शामिल किया गया। इसी स्टोरीलाइन ने कोफी को चंद महीनों के अंदर एक बड़ा स्टार बना दिया था।
स्टोरीलाइन चरम पर थी और सर्वाइवर 2009 में टीम कोफी किंग्सटन और टीम ऑर्टन 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मुक़ाबला हुआ और टीम कोफी को धमाकेदार जीत मिली। इसके बाद रॉ के एक मैच में कोफी, ऑर्टन की पंट किक के लिए नीचे नहीं झुके और इसी कारण द वाइपर काफी गुस्से में भी नजर आए।
इस गलती के कारण ऑर्टन ने बार-बार कोफी को बेवकूफ़ भी कहा, विंस मैकमैहन ने कोई दरियादिली नहीं दिखाई और तुरंत फ्यूड का अंत कर दिया। बस तभी से कोफी किंग्सटन एक मिड-कार्ड सुपरस्टार की भूमिका निभाते नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: रैसलर्स कितने तरह के होते हैं और उनकी सबसे बड़ी खासियत
# लेक्स लूगर
90 के दशक के शुरुआती सत्र में विंस मैकमैहन को लगने लगा था कि अब हल्क होगन पर अधिक निर्भरता कंपनी के लिए ठीक नहीं है। नए सुपरस्टार की खोज शुरू हो चुकी थी और लेक्स लूगर का नाम ही सबसे ऊपर आया। समरस्लैम 1993 के लिए उन्होंने योकोजूना को भी वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया।
लूगर ने मैच तो जीता मगर जीत काउंट-आउट के जरिए मिली जीत के कारण टाइटल उनके हाथ नहीं आया। लेक्स द्वारा योकोजूना की हार के बाद भी विंस को लगा कि लूगर उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जैसी उन्होंने उम्मीद की थी।
जल्द ही लूगर की जगह ब्रेट हार्ट को दे दी गई और रैसलमेनिया 10 में उन्होंने योकोजूना को हराते हुए वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: WWE से बर्खास्त हो चुके 3 सुपरस्टार्स जो AEW में एंट्री लेकर तहलका मचा सकते हैं
# ट्रिपल एच
1996 में रेज़र रैमन का सामना ट्रिपल एच से हुआ, मेन इवेंट के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे आज भी प्रो रैसलिंग के इतिहास का सबसे आइकॉनिक मोमेंट माना जाता है। रेज़र और ट्रिपल एच एक साथ रिंग में उतरे और WWE में अपने किरदार को दरकिनार करते हुए एक दूसरे को गले भी लगाया। इसी को 'कर्टेन कॉल' कहा जाता है।
फैंस कुछ समझ पाने की स्थिति में नहीं थे कि आख़िर यह सब हो क्या रहा है। विंस मैकमैहन इस घटना के बाद काफी गुस्से में भी दिखाई दिये। घटना के बाद माइकल्स और डीज़ल कंपनी छोड़ने का मन बना चुके थे। विंस ने तय किया कि वो द गेम को इसकी सजा जरूर देंगे और इसी कारण ट्रिपल एच का पुश रोक दिया गया।
उसी वर्ष वो किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने वाले थे मगर इस घटना के बाद उन्हें इस जीत से भी वंचित रख दिया गया।