आमतौर पर डब्लू डब्लू ई (WWE) में रेसलर्स के बीच फाइट रिंग में ही लड़ी जाती है लेकिन कभी-कभी रिंग से बाहर भी एक्शन देखने को मिलता है। रिंगसाइड से लेकर क्राउड के बीच भी मैच लड़े जाते रहे हैं लेकिन कमेंट्री डेस्क एक ऐसी जगह है जहाँ बहुत ही कम एक्शन देखा जाता है।
देखा जाता है कि कमेंटेटर्स एक्शन से दूर ही रहने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसे भी बहुत यादगार मोमेंट्स रहे हैं जब WWE सुपरस्टार्स ने कमेंटेटर्स पर अटैक किया हो।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
# विंस मैकमैहन और ब्रेट हार्ट
समरस्लैम 1997 में ब्रेट हार्ट और अंडरटेकर का मैच लड़ा गया और ब्रेट इस मैच में शॉन माइकल्स द्वारा स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाए जाने से खुश नहीं थे।
इसी मैच में विंस मैकमैहन कमेंट्री कर रहे थे और ब्रेट का गुस्सा विंस पर जा फूटा। ये पूरा सैगमेंट शानदार रहा और यहीं से विंस के हील कैरेक्टर को शुरुआत मिली थी।
# डियो मैडिन पर ब्रॉक लैसनर का हमला
कुछ महीने पहले डियो मैडिन को विस जोसेफ़ और जैरी लॉलर के साथ रॉ कमेंट्री टीम का हिस्सा बनाया गया था। उन दिनों ब्रॉक लैसनर, रे मिस्टीरियो के साथ फ्यूड में शामिल थे और मिस्टीरियो की तलाश में कमेंट्री टेबल पर बैठे जैरी लॉलर को कंफ्रंट किया था।
लॉलर को बचाने के लिए मैडिन बीच में आए और इसी कारण उन्हें कमेंट्री टेबल पर एफ़-5 का स्वाद चखना पड़ा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं