5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने बीच रिंग में एक-दूसरे पर जानबूझकर हमला किया

द रॉक और ब्रॉक लैसनर
द रॉक और ब्रॉक लैसनर

WWE सुपरस्टार्स या कोई अन्य प्रो रेसलर कई साल की कड़ी मेहनत कर रिंग में अपने मूव्स को परफेक्ट तरीके से लगा पाता है। लेकिन कई बार उनसे भी गलतियां हो जाती हैं और कुछ ऐसे भी मौके आते हैं जब इन्हीं गलतियों के कारण सुपरस्टार्स के बीच बैकस्टेज तगड़ी बहस भी हो जाती है।

अक्सर सुपरस्टार्स बैकस्टेज जाकर ही एक-दूसरे पर गुस्सा निकालते हैं, जिससे सस्पेंड होने से बच सकें। लेकिन कई बार WWE सुपरस्टार्स बीच रिंग में अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते और अपने विपक्षी रेसलर पर अटैक करने की गलती कर बैठते हैं। पहले भी कई बार मैचों के दौरान सुपरस्टार्स के बीच असली में झड़प देखी जाती रही है।

ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों कोई भारतीय सुपरस्टार कभी Royal Rumble मैच नहीं जीत पाया

बीच रिंग में सुपरस्टार्स की असली में झड़प के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे सामान्य कारण गलत तरीके से मूव्स का प्रयोग होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों से आपको अवगत कराएंगे जब सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर असली में अटैक कर दिया था।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो फिलहाल WWE में साथ काम कर रहे हैं

WWE ECW में JBL ने द ब्लू मीनी की पिटाई की

WWE ECW को जबरदस्त एक्शन से भरपूर मैचों के लिए पहचान मिली थी। द ब्लू मीनी के ECW के पहे ECW सफर की शुरुआत साल 1995 में हुई, जब वो 'द ब्लू वर्ल्ड ऑर्डर' का हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने साल 2005 में वापसी कर One Night Stand पीपीवी में जॉन ब्रैडशॉ लेफील्ड(JBL) का सामना किया।

एक ऐसा मैच जो गलत चीजों की वजह से सुर्खियों में बना रहा। मैच में दोनों सुपरस्टार्स को एक-दूसरे पर अजीब तरीके से अटैक करते देखा गया था। लेकिन द ब्लू मीनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उस घटना के बाद JBL और उनके सबंध अब अच्छे हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो 50 की उम्र के बाद भी WWE में चैंपियन बने

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को मारा

WWE Royal Rumble 2018 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन की भिड़ंत हुई, जिसमें केन भी शामिल रहे। मैच के दौरान द मॉन्स्टर अमंग मेन का घुटना लैसनर के सिर से जा टकराया था, जिससे द बीस्ट काफी गुस्से में नजर आए।

इसके बाद द बीस्ट ने जानबूझकर स्ट्रोमैन को खतरनाक पंच भी लगाए थे। talkSport को दिए इंटरव्यू में स्ट्रोमैन ने कहा था कि, "उस घटना के बाद बैकस्टेज हम काफी हंसे। मैंने उनसे कहा कि ये मेरी ही गलती थी और उन्होंने भी मुझसे वही बात बोली।"

ब्रॉक लैसनर के कारण रैंडी ऑर्टन खून से लथपथ हुए

WWE Summerslam 2016 में फिन बैलर कंपनी के इतिहास के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने। उसी शो में ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन की भिड़ंत हुई, इस मैच में द बीस्ट ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी।

लैसनर ने द वाइपर के सिर पर एक जोरदार एल्बो लगाई, जिसके कारण ऑर्टन के सिर से खून बहने लगा। लैसनर के इस क्रूर रवैये के खिलाफ शेन मैकमैहन और क्रिस जैरिको ने भी सवाल उठाए थे। मैच के बाद एक इंटरव्यू में ऑर्टन ने कहा था कि वो लैसनर के रवैये से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

ब्रूज़र ब्रोडी ने अंडरटेकर पर जानबूझकर अटैक किया

अंडरटेकर अपने करियर में कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा रहे हैं और उनका नाम हमेशा सबसे महान प्रो रेसलर्स में गिना जाएगा। कुछ समय पहले The Joe Rogan Experience पॉडकास्ट पर द डेड मैन ने ब्रूज़र ब्रोडी के साथ अपने पहले मैच में घटी एक घटना के बारे में बताया।

अंडरटेकर ने कहा, "रिंग में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी, मैंने उन्हें रिंग की तरफ धकेला और क्लोथ्सलाइन लगाने वाला था, लेकिन वो गोली की रफ्तार से मेरी तरफ आ रहे थे। 300 पाउंड वजनी और साढ़े 6 फुट के ब्रोडी ने जानबूझकर मुझे बहुत जोर से टक्कर मारी, जिससे उझे जबड़े में चोट आई थी।"

WWE Royal Rumble 1999 में द रॉक और मिक फोली का मैच

WWE Royal Rumble 1999 में द रॉक और मिक फोली के बीच 'आई क्विट' WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा गया। फोली को मैच को एक अलग लेवल पर ले जाने के लिए जाना जाता है और इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। मैच में हथकड़ी से बंधे फोली पर रॉक ने उनके सिर पर स्टील चेयर से कई बार अटैक किया था।

ब्रूस प्रिचार्ड ने उस घटना के बारे में बताते हुए कहा, "मैच एक अलग लेवल पर पहुंच चुका था, जिसे देख पाना भी मुश्किल था। क्रूरता की सभी हदें पार कर दी गई थीं, ऐसे मौकों के लिए किसी रेसलर को कोई तैयार नहीं करता, इसलिए मिक फोली के धैर्य का हमें सम्मान करना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications