स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बिना कोई संदेह डब्लू डब्लू ई (WWE) के इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं और आज भी वो WWE के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं। इसका कारण यही है कि जब भी वो रिंग में एंट्री लेते हैं वो एक यादगार लम्हा बनकर रह जाता है।हालांकि हल्क होगन और जॉन सीना समेत कई अन्य सुपरस्टार्स भी अपने-अपने दौर के सबसे सफल इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से रहे हैं लेकिन स्टीव ऑस्टिन का रुतबा ही अलग रहा है। सालों पहले एटीट्यूड एरा के दौरान मिस्टर मैकमैहन के साथ उनकी दुश्मनी ने प्रो रेसलिंग की परिभाषा को एक नया रूप दिया था।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैंखैर, 2003 में ऑस्टिन के रिटायर होने के बाद WWE कई अन्य सुपरस्टार्स को अपने दौर का स्टीव ऑस्टिन बनाने का प्रयास कर चुकी है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं कुछ बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाने का प्रयास किया गया था।# सीएम पंकCM Punk's entrance in Chicago, the night he beat John Cena for the #WWE championship. Just listen to that crowd, my goodness. #WWE pic.twitter.com/mEG4vUwS7M— Get The Tables (@GetDaTables) March 11, 2020वैसे तो सीएम पंक ने खुद ही फैंस के साथ एक खास कनेक्शन स्थापित करने में सफलता पाई थी, इसलिए WWE के प्रयासों के बिना ही उन्हें अपने दौर का स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन माना जाने लगा। पंक बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते रहे हैं और कुछ ऐसा ही कैरेक्टर स्टीव ऑस्टिन का हुआ करता था।पंक के पाइपबॉम्ब को आज भी फैंस भुला नहीं पाए हैं, एक ऐसा सैगमेंट जो प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में से एक रहा। लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि उस दौरान पूर्व चैंपियन ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की टी-शर्ट पहनी हुई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं