स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बिना कोई संदेह डब्लू डब्लू ई (WWE) के इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं और आज भी वो WWE के सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं। इसका कारण यही है कि जब भी वो रिंग में एंट्री लेते हैं वो एक यादगार लम्हा बनकर रह जाता है।
हालांकि हल्क होगन और जॉन सीना समेत कई अन्य सुपरस्टार्स भी अपने-अपने दौर के सबसे सफल इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से रहे हैं लेकिन स्टीव ऑस्टिन का रुतबा ही अलग रहा है। सालों पहले एटीट्यूड एरा के दौरान मिस्टर मैकमैहन के साथ उनकी दुश्मनी ने प्रो रेसलिंग की परिभाषा को एक नया रूप दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सीएम पंक को हरा चुके हैं
खैर, 2003 में ऑस्टिन के रिटायर होने के बाद WWE कई अन्य सुपरस्टार्स को अपने दौर का स्टीव ऑस्टिन बनाने का प्रयास कर चुकी है। इस आर्टिकल में हम उन्हीं कुछ बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाने का प्रयास किया गया था।
# सीएम पंक
वैसे तो सीएम पंक ने खुद ही फैंस के साथ एक खास कनेक्शन स्थापित करने में सफलता पाई थी, इसलिए WWE के प्रयासों के बिना ही उन्हें अपने दौर का स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन माना जाने लगा। पंक बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते रहे हैं और कुछ ऐसा ही कैरेक्टर स्टीव ऑस्टिन का हुआ करता था।
पंक के पाइपबॉम्ब को आज भी फैंस भुला नहीं पाए हैं, एक ऐसा सैगमेंट जो प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में से एक रहा। लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि उस दौरान पूर्व चैंपियन ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की टी-शर्ट पहनी हुई थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# केविन ओवेंस
मौजूदा दौर में WWE के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक केविन ओवेंस अब स्टीव ऑस्टिन के सिग्नेचर मूव स्टनर को अपना फिनिशिंग मूव बना चुके हैं। हालांकि ओवेंस के कैरेक्टर का फैंस पर उतना प्रभाव नहीं पड़ा है जितनी अधिकारियों ने उम्मीद की थी।
समय-समय पर ओवेंस, ऑस्टिन की तारीफ करते आए हैं और ये भी कह चुके हैं कि बचपन में वो गोल्डबर्ग से ज्यादा ऑस्टिन को पसंद करते थे। खैर WWE का ये मूव अगर ज्यादा सफल नहीं तो असफल भी नहीं रहा है।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 ड्रीम मैच जो नहीं हो पाए और इनके ना होने की वजह
# रोंडा राउजी
ये दौर ज्यादा समय तक जारी नहीं रह सका लेकिन WWE ने स्टैफनी मैकमैहन और रोंडा राउजी की दुश्मनी को उसी दिशा में आगे बढ़ाने की कोशिश की थी जैसे मिस्टर मैकमैहन और स्टीव ऑस्टिन की दुश्मनी हुआ करती थी।
हालांकि बाद में रोंडा को राउडी रॉडी पाइपर जैसा कैरेक्टर सौंपा गया था लेकिन रोंडा WWE में अपने करियर के शुरुआती दिनों में स्टैफनी के साथ वैसी ही स्टोरीलाइन का हिस्सा रही थीं जैसे विंस और ऑस्टिन हुआ करते थे।
# बैकी लिंच
बैकी लिंच का 'द मैन' कैरेक्टर रेसलिंग यूनिवर्स को इस कदर अपने वश में कर लेगा, ऐसा शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। इस लिस्ट में बैकी सबसे नया नाम हैं और इस हफ्ते रॉ में ऑस्टिन ने दर्शाया कि उन्हें बैकी पर पूरा भरोसा है।
हालांकि स्टनर किंग फिलहाल केविन ओवेंस बने हुए हैं लेकिन बैकी का प्रोमो देने का तरीका ऑस्टिन से काफी हद तक मेल खाता है और उनका क्राउड के साथ कनेक्शन भी बेहद खास है। देखना दिलचस्प होगा कि WWE का ये मूव सफल साबित होता है या नहीं।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में मैकमैहन परिवार के बीच की 5 सबसे बड़ी लड़ाई
# डीन एम्ब्रोज़
एक समय था जब डीन एम्ब्रोज़ ने डॉक्टर के सामने अपनी पैंट उतार दी थी। उस समय एम्ब्रोज़ का कैरेक्टर फैंस को लगातार टेक्सस रेटलस्नेक की याद दिला रहा था। इस दौरान सबसे खराब बात ये रही कि WWE 'ल्यूनेटिक फ्रिंज' गिमिक को एम्ब्रोज़ पर थोपने का काम कर रही थी।
एक ऐसा कैरेक्टर जो हील सुपरस्टार्स को बड़ी आसानी से उनकी राह दिखा रहा था। खैर अब वो AEW का हिस्सा हैं जहाँ उन्हें वो सब करने की आजादी है जो WWE में नहीं थी।