रॉयल रंबल के साथ ही रेसलमेनिया का सफर शुरू हो गया है। इस दौरान कई चैंपियन अपना टाइटल हार सकते हैं, जबकि कई अन्य जैसे ब्रॉक लैसनर डब्लू डब्लू ई(WWE) टाइटल के साथ ही रेसलमेनिया में जाएंगे। इस दौरान ये बात तो तय है कि एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए कुछ चैंपियंस अपने टाइटल हार जाएंगे। इनमें कई प्रमुख टाइटल तो कुछ ऐसे टाइटल भी हैं जिनके बारे में हम और आप नहीं जानते हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए कई कयास लगाए जा सकते हैं, लेकिन ये देखना होगा कि वो कौन सी चैंपियनशिप होगी जो चैंपियंस हार जाएंगे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच हारने के बावजूद WrestleMania के मेन इवेंट में दिखे
इस आधार पर हम आइए आपको बताते हैं उन पांच चैंपियनशिप के बारे में जो आने वाले वक्त में चैंपियंस हार जाएंगे।
#5 एंड्राडे अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हार सकते हैं
एंड्राडे इस समय कंपनी की वैलनेस पॉलिसी के उल्लंघन के कारण 30 दिन तक रिंग से बाहर हैं। वो जब भी वापसी करेंगे, उसी समय उन्हें अपना टाइटल हारना पड़ सकता है और ऐसी स्थिति में हम्बर्टो कारिलो उनके पहले विरोधी और टाइटल जीतने के प्रबल दावेदार हैं। उनके अलावा अगर कोई और रेसलर इस मैच और टाइटल को जीत सकता है तो वो हैं एलिस्टर ब्लैक।
एलिस्टर ने हाल में कहा था कि वो रेसलर्स को चैलेंज करेंगे, और ऐसे में ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो चैंपियन को चैलेंज करें। ये काफी अच्छा होगा अगर वो चैंपियनशिप जीत जाते हैं, लेकिन ये एंड्राडे के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
इस समय एंड्राडे 30 दिनों के लिए कंपनी से दूर हैं, लेकिन वो सऊदी अरेबिया वाले शो से पहले वापस आ जाएंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो टाइटल सुपर शोडाउन में हारेंगे या फिर यूनाइटेड स्टेटस में?
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं