5 तरीके जिनसे गोल्डबर्ग की WWE में वापसी हो सकती है

रोमन रेंस और गोल्डबर्ग
रोमन रेंस और गोल्डबर्ग

दिग्गज सुपरस्टार गोल्डबर्ग Pop Culture Show में कह चुके हैं कि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट अभी समाप्त नहीं हुआ है। उनका कॉन्ट्रैक्ट साल 2023 में समाप्त होगा, जिसके तहत हर साल उन्हें 2 मैच लड़ने होंगे।

हाल ही में गोल्डबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वो WWE ड्राफ्ट 2020 के बाद स्मैकडाउन के एपिसोड में होने वाले एक बड़े मैच को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहेंगे। आपको याद दिला दें कि स्मैकडाउन में हुए रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच में गोल्डबर्ग ठंडरडोम में एक फैन के तौर पर नजर आए थे।

उनका कॉन्ट्रैक्ट अभी समाप्त नहीं हुआ है और उनके ठंडरडोम में नजर आने से अब उनकी वापसी के कयास लगाए जाने लगे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 तरीकों से आपको अवगत कराने वाले हैं जिनसे गोल्डबर्ग की WWE में धमाकेदार वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने खुलेआम रिलीज़ होने की मांग की

गोल्डबर्ग, ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक करते हुए वापसी करेंगे

आपको याद दिला दें कि WWE रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार कोई और नहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन ही थे। स्ट्रोमैन जिन्हें रोमन रेंस द्वारा अपना नाम वापस लेने के कारण इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में स्थान मिला था।

मैच में एक तरफ से स्पीयर्स की बौछार हो रही थी तो दूसरी तरफ से एक के बाद एक जोरदार पावरस्लैम देखने को मिल रहे थे। अंत में द मॉन्स्टर अमंग मेन जीत हासिल कर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में सफल रहे थे।

ये भी पढ़ें: 5 फ्री एजेंट्स जिन्हें WWE या AEW साइन कर सकती है

दोनों के बीच स्टोरीलाइन पहले से तैयार है क्योंकि गोल्डबर्ग की वापसी का सबसे आसान तरीका स्ट्रोमैन से बदला ही हो सकता है। गोल्डबर्ग के साथ फ्यूड स्ट्रोमैन को WWE में और भी बड़े सुपरस्टार का दर्जा दिला सकती है।

ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद रोंडा राउजी के लिए 3 बड़ी दुश्मनियां

ओटिस से मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को लेने वाले सुपरस्टार बनेंगे गोल्डबर्ग

youtube-cover

अगर WWE वाकई में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को ओटिस से वापस लेने का प्लान तैयार कर चुकी है, तो इसके लिए गोल्डबर्ग सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। इससे लैजेंड सुपरस्टार की वापसी को और भी दिलचस्प बनाया जा सकेगा।

वहीं इससे ये भी स्पष्ट हो जाएगा कि गोल्डबर्ग केवल वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियन बनने के लिए ही वापस आए हैं।

गोल्डबर्ग और पॉल हेमन पार्टनर बन सकते हैं

रोमन रेंस और पॉल हेमन
रोमन रेंस और पॉल हेमन

गोल्डबर्ग और पॉल हेमन एक-दूसरे के कैरेक्टर से अच्छी तरह वाकिफ हैं और ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग की स्टोरीलाइंस में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। इन दिनों हेमन, मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के एडवोकेट बने हुए हैं।

सबसे दिलचस्प बात ये है कि हेमन अक्सर रोमन के यूनिवर्सल टाइटल को देखते हुए नजर आते हैं। शायद उन्हें पता है कि जल्द ही कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है। इससे पहले वो लैसनर और सीएम पंक को भी धोखा दे चुके हैं, इसलिए रोमन का नाम इस लिस्ट में जुड़ना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। इसी बीच वो गोल्डबर्ग को भी वापस ला सकते हैं।

द फीन्ड पर अटैक करेंगे

youtube-cover

एक समय था जब द फीन्ड को रोक पाना किसी के बस में नहीं था, लेकिन गोल्डबर्ग ने ऐसा कर दिखाया था। उन्होंने सुपर शोडाउन में फीन्ड को केवल 5 मिनट चले मुकाबले में हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था।

हालांकि फीन्ड की उस हार की फैंस ने काफी आलोचना की थी। वहीं दूसरी ओर इस मैच से WWE को काफी फायदा भी हुआ था। इस बार उन्हें एलेक्सा ब्लिस का भी साथ मिल रहा है, इसलिए WWE को दोनों के बीच स्टोरीलाइन को दोबारा जरूर शुरू करना चाहिए, जिसमें फीन्ड अपनी हार का बदला पूरा करें।

रोमन रेंस पर अटैक करेंगे

youtube-cover

असल में WWE रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग मैच का प्लान तैयार किया गया था। लेकिन अलग-अलग कारणों की वजह से वो मैच कभी हो ही नहीं पाया। लेकिन अब रोमन रेंस वापसी कर यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं, इसलिए WWE को इस दुश्मनी को पुनर्जीवित करने के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

दोनों के बीच स्टोरी पहले से तैयार है। वैसे भी संभावनाएं हैं कि रेसलमेनिया 37 तक लाइव क्राउड की वापसी हो चुकी होगी। इसलिए अगले साल रेसलमेनिया में ये मैच तहलका मचा सकता है।

Quick Links