इन 5 तरीकों से WWE को रोमन रेंस vs द फीन्ड का मैच बुक करना चाहिए

रोमन रेंस और द फीन्ड
रोमन रेंस और द फीन्ड

जबसे WWE पेबैक 2020 में द फीन्ड को रोमन रेंस के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ी है, तभी से फैंस कयास लगा रहे हैं कि आखिर कब उन्हें रोमन vs फीन्ड का मैच देखने को मिल सकता है।

हालांकि बेबीफेस रोमन रेंस और ब्रे वायट कई बार WWE रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। एक तरफ द फीन्ड उन सभी सुपरस्टार्स से बदला लेने आते हैं जिन्होंने वायट को क्षति पहुंचाई है, वहीं दूसरी ओर रोमन अब कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में वापसी के बाद अधिक सफलता मिली

इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 तरीकों से आपको अवगत कराने वाले हैं जिन्हें ध्यान में रख रोमन vs फीन्ड मैच होना चाहिए।

द फीन्ड द्वारा रोमन रेंस पर अटैक से WWE हैल इन ए सैल मैच बुक हो

हालांकि ये बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE इस बड़े मैच को किसी बड़े इवेंट के लिए बचाकर रखना चाहती है। लेकिन WWE हैल इन ए सैल को भी इस लिस्ट से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए।

स्टोरी पहले से तैयार है, अब केवल जरूरत इस बात की है कि किसी तरह इस स्टोरीलाइन को ऑफिशियल रूप से शुरू किया जाए। वैसे भी पिछले साल सैथ रॉलिंस vs फीन्ड मैच के विवादास्पद फिनिश को फैंस अभी तक भुला नहीं पाए हैं।

रोमन रेंस के साथ एक यादगार मुकाबला द फीन्ड की हैल इन ए सैल 2019 की उस याद को हमेशा के लिए दफन कर सकता है।

वायट फैमिली vs रोमन रेंस का फैक्शन

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में अनोआ'ई फैमिली में दरार पड़ने की शुरुआत देखने को मिली थी। रोमन रेंस ने जे उसो को भाई के रिश्ते को भुलाकर खूब पीटा था। लेकिन जे उसो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जल्द ही एक नए फैक्शन का हिस्सा बन सकते हैं।

भविष्य में अगर रोमन रेंस किसी टीम का हिस्सा बनते हैं तो संभव ही द फीन्ड को अपना बदला पूरा करने के लिए वायट फैमिली की पुनर्स्थापना करनी होगी। ये एक ऐसी स्टोरीलाइन होगी जो WWE में तहलका मचा सकती है।

ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन से जुड़ी 5 बातें जो शायद आपने कभी नहीं सुनी होंगी

एलेक्सा ब्लिस की मदद से रोमन रेंस को अपने माइंड गेम्स के जाल में फंसाएंगे द फीन्ड

हाल ही के WWE स्मैकडाउन के एपिसोड में लेसी इवांस के खिलाफ मैच से डिसक्वालिफ़ाई होने के बाद बैकस्टेज जाते हुए एलेक्सा ब्लिस, रोमन रेंस को पीछे से घूरती हुई नजर आई थीं। जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आने वाले समय में वो फीन्ड vs रोमन स्टोरीलाइन में किसी ना किसी भूमिका में नजर आने वाली हैं।

क्या ऐसा संभव नहीं है कि एलेक्सा ब्लिस की मदद से द फीन्ड, रोमन को अपने माइंड गेम्स के जाल में फंसा सकें।

रॉयल रंबल 2021 में जीत दर्ज कर रेसलमेनिया 37 के लिए मैच हासिल करें द फीन्ड

रोमन रेंस और द फीन्ड के कैरेक्टर्स इन दिनों WWE में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। संभव ही इनकी दुश्मनी कंपनी के लिए बड़े फायदे का सौदा साबित होने वाली है, शायद यही कारण है कि WWE इस स्टोरीलाइन को किसी अच्छे मौके के लिए बचाकर रखना चाह रही है।

क्यों ना रॉयल रंबल 2021 यानी नए सीजन की शुरुआत क साथ इस नई स्टोरीलाइन का आरंभ किया जाए। रॉयल रंबल मैच में जीत दर्ज कर फीन्ड रेसलमेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल कर सकते हैं।

एक सिनेमैटिक मैच इस भिड़ंत को यादगार बना सकता है

एक समय था जब ये सोच पाना भी मुश्किल था कि क्या रोमन रेंस कभी WWE में हील टर्न लेंगे। समय-समय की बात है कि आज वो कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि रोमन के हील टर्न के बाद भी द फीन्ड का कैरेक्टर सबसे दिलचस्प बना हुआ है।

अगर सभी संभावनाओं को जोड़कर देखा जाए तो एक सिनेमैटिक मैच फीन्ड और रेंस की भिड़ंत को एक ऐतिहासिक मुकाबला बना सकता है। WWE रेसलमेनिया 36 में फीन्ड vs जॉन सीना के मैच को अधिकतर फैंस ने पसंद किया था।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना जा सकता है

वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन और वायट की स्वाम्प फाइट को भी मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं। अगर मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन और द फीन्ड की भिड़ंत को भी इसी तरह प्रदर्शित किया जाता है तो क्रिएटिव टीम अपने सबसे बेस्ट आयडियाज से इस भिड़ंत को एक क्लासिक मैच साबित कर सकती है, जिसे फैंस आने वाले कई दशकों तक याद रखेंगे।

Quick Links