जबसे WWE पेबैक 2020 में द फीन्ड को रोमन रेंस के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ी है, तभी से फैंस कयास लगा रहे हैं कि आखिर कब उन्हें रोमन vs फीन्ड का मैच देखने को मिल सकता है।हालांकि बेबीफेस रोमन रेंस और ब्रे वायट कई बार WWE रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं। लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। एक तरफ द फीन्ड उन सभी सुपरस्टार्स से बदला लेने आते हैं जिन्होंने वायट को क्षति पहुंचाई है, वहीं दूसरी ओर रोमन अब कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार बन चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में वापसी के बाद अधिक सफलता मिलीइसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 तरीकों से आपको अवगत कराने वाले हैं जिन्हें ध्यान में रख रोमन vs फीन्ड मैच होना चाहिए।द फीन्ड द्वारा रोमन रेंस पर अटैक से WWE हैल इन ए सैल मैच बुक होThe only answer in the past decade could be when Seth beat The Fiend, Hell in a Cell— Chris Manno (@Mann_O_Steel17) September 29, 2020हालांकि ये बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE इस बड़े मैच को किसी बड़े इवेंट के लिए बचाकर रखना चाहती है। लेकिन WWE हैल इन ए सैल को भी इस लिस्ट से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए।स्टोरी पहले से तैयार है, अब केवल जरूरत इस बात की है कि किसी तरह इस स्टोरीलाइन को ऑफिशियल रूप से शुरू किया जाए। वैसे भी पिछले साल सैथ रॉलिंस vs फीन्ड मैच के विवादास्पद फिनिश को फैंस अभी तक भुला नहीं पाए हैं।रोमन रेंस के साथ एक यादगार मुकाबला द फीन्ड की हैल इन ए सैल 2019 की उस याद को हमेशा के लिए दफन कर सकता है।वायट फैमिली vs रोमन रेंस का फैक्शन"Samoan S.W.A.T Team 2.0, with @HeymanHustle in there, but I need to get that Universal Championship first."Jey @WWEUsos knows that a 2020 version of The Bloodline would be unreal, and put the Shield to shame 👀But he's only doing it if he's in charge 😏CC: @WWERomanReigns pic.twitter.com/uJAt0hV8Uc— WWE on BT Sport (@btsportwwe) September 22, 2020WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में अनोआ'ई फैमिली में दरार पड़ने की शुरुआत देखने को मिली थी। रोमन रेंस ने जे उसो को भाई के रिश्ते को भुलाकर खूब पीटा था। लेकिन जे उसो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो जल्द ही एक नए फैक्शन का हिस्सा बन सकते हैं।भविष्य में अगर रोमन रेंस किसी टीम का हिस्सा बनते हैं तो संभव ही द फीन्ड को अपना बदला पूरा करने के लिए वायट फैमिली की पुनर्स्थापना करनी होगी। ये एक ऐसी स्टोरीलाइन होगी जो WWE में तहलका मचा सकती है।ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन से जुड़ी 5 बातें जो शायद आपने कभी नहीं सुनी होंगी