रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania) में हमेशा ही रैंडी ऑर्टन ने काफी अच्छा काम किया है। इस इवेंट में उन्होंने ढेरों मैच लड़े हैं। कई सारे मैचों में उन्हें जीत मिली हैं और कुछ मौकों पर उनकी बड़ी हार भी हुई है। View this post on Instagram A post shared by Randy Orton (@randyorton)ये भी पढ़ें:- 5 खतरनाक दिखने वाले फिनिशर्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स को काफी कम चोट पहुंचती हैइस दौरान रैंडी ऑर्टन के कुछ मैचों को फैंस हमेशा ही याद रखना पसंद करते हैं। रैंडी ऑर्टन के सारे ही मैच शानदार नहीं रहे हैं। कुछ मैचों में ऑर्टन को हार का सामना भी करना पड़ा है। इसके अलावा उनके कुछ ऐसे भी WrestleMania मैच रहे हैं जिन्होंने फैंस को निराश किया है। खैर, इस आर्टिकल में हम रैंडी ऑर्टन के 5 WrestleMania मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो जिसने फैंस को काफी निराश किया।5- रैंडी ऑर्टन vs कोडी रोड्स vs टेड डीबियासी (WWE WrestleMania 26)Ted Dibiase vs Cody Rhodes vs Randy Orton up next..#Wrestlemania 26 pic.twitter.com/NIWsyohf9s— Chris (@realchristurner) March 23, 2017रैंडी ऑर्टन WrestleMania 26 में एक ऐतिहासिक मैच का हिस्सा रहे थे। दरअसल, वो एक नॉन-टाइटल ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे। इस मैच में WWE दिग्गजों के बेटे लड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। साथ ही तीनों सुपरस्टार्स पहले एक साथ काम करते हुए दिखाई देते थे। तीनों के बीच WrestleMania से पहले अनबन देखने को मिली थी। इसके बाद वो सब दुश्मन बन गए।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगेतीनों के बीच WrestleMania 26 में हुए इस मैच से काफी निराशा मिली। उनका मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और इसके चलते वो कुछ खास नहीं कर पाए। रैंडी ऑर्टन के कद के अनुसार मैच नहीं रहा और उन्होंने काफी छोटा मुकाबला देकर निराश किया। कोई भी रैंडी ऑर्टन के इस WrestleMania मैच को याद रखना पसंद नहीं करता क्योंकि स्टोरीलाइन के मुकाबले मैच खास नहीं था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।