शेमस ने 2020 के पहले स्मैकडाउन में वापसी की, और आते ही शॉर्टी जी के साथ एक लड़ाई की शुरुआत कर दी। इस कहानी में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में अपोलो क्रूज के साथ अपने मैच में भी जीत दर्ज की थी। शेमस एक ऐसे रेसलर है जो डब्लू डब्लू ई (WWE), वर्ल्ड और टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके है, तो ऐसे में उन्हें सिर्फ एक नॉर्मल से मैच या कहानी का हिस्सा बनाना सही नहीं होगा।
रेसलमेनिया में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, और इसलिए कंपनी को अपने प्रयास शुरू करने होंगे ताकि शेमस शो के मैच कार्ड का हिस्सा हों। शेमस में पावर है, और वो रिंग के अंदर रेसलर्स के साथ अच्छी लड़ाई लड़ते हैं जिससे कई रेसलर्स के करियर्स को फायदा मिल सकता है। अब ऐसे में अगर कंपनी उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं करती है तो ये बहुत बड़ी गलती होगी।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों शायना बैजलर ने Raw में आकर बैकी लिंच पर अटैक किया
इससे बचने के लिए कंपनी को प्रयास करना चाहिए, और ये है वो तरीके जिनसे शेमस के किरदार और कहानी को फायदा मिलेगा:
#5 सैमी जेन के ग्रुप को ज्वाइन करना
क्या हो अगर शेमस सैमी जेन के ग्रुप को ज्वाइन कर लें? इससे दो चीजें होंगी, एक तो ये कि द बार फिर से साथ आ जाएगा, और दूसरा अगर ये कहानी सही नहीं जाती है तो इसमें रेसलर्स एक दूसरे पर अटैक करके एक नई कहानी की शुरुआत कर सकते हैं।
इसके साथ साथ अगर एक ग्रुप के तौर पर, ये सभी रेसलर्स पर अटैक करे, तो ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ एक लड़ाई अच्छी रहेगी। इससे एक अन्य ग्रुप भी बन सकता है, और ये अच्छा कदम होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 इलायस से लड़ाई
पिछले हफ्ते इलायस की लड़ाई सिज़ेरो से हुई थी, लेकिन सिज़ेरो के साथ इलायस के करियर को कोई फायदा नहीं मिलेगा। ब्रे वायट सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग से लड़ेंगे और रेसलमेनिया में उनकी लड़ाई रोमन रेंस से होगी, जिसका सीधा अर्थ है कि इलायस इस कहानी का हिस्सा नहीं बन सकते। शेमस एक हील हैं, जबकि इलायस एक बेबीफेस है, तो ऐसे में इन्हें आपस में लड़ाने से दोनों के करियर को फायदा होगा क्योंकि दोनों के बीच लड़ाई नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजे़ं जो फरवरी के दौरान देखने को मिल सकती है
#3 एक विनिंग स्ट्रीक बनाने के लिए
अगर रोमन रेंस ब्रे वायट को हराने में कामयाब रहते है तो रेसलमेनिया के बाद रोमन को अपने लिए विरोधी चाहिए होंगे और इसमें उनकी मदद करेंगे शेमस जो फिट हैं और चैंपियनशिप के लिए एक परफेक्ट विरोधी भी। इनके बीच लड़ाई शेमस के लिए हर तरह से फायदेमंद होगी। वापसी कर रहे रेसलर को अच्छी कहानी चाहिए होती है, और अगर उसमें चैंपियनशिप भी हो तो ये एक अच्छी बात है।
#2 डेनियल ब्रायन से लड़ सकते हैं
डेनियल ब्रायन एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने वापसी करते ही हीथ स्लेटर से लड़ाई की थी। इनकी ब्रे वायट के साथ लड़ाई काफी अच्छी चली थी, लेकिन इस समय उनके पास कोई विरोधी नहीं है। इन दोनों के बीच रेसलमेनिया 28 में मैच काफी खराब था, और अगर कंपनी अपनी उस गलती को सुधारना चाहे तो इनके बीच एक अच्छी कहानी की जा सकती है। शेमस और डेनियल रिंग में धमाल कर सकते है और इस मौके को भुनाने से कंपनी को नहीं चूंकना चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown: 5 गलतियां जो कंपनी को शो के दौरान नहीं करनी चाहिए
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन को इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल में ही इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीती है, तो ऐसे में कंपनी इनसे टाइटल नहीं लेने वाली है, लेकिन सुपर शोडाउन के बाद अगर इनके और शेमस के बीच टाइटल के लिए कहानी हो तो वो सबके लिए फायदेमंद होगी। इन दोनों के बीच वैसे तो मैच हुए हैं लेकिन टाइटल के लिए मैच से कहानी में रोमांच आ जाएगा।