5 कहानियां जहां विश्वास को आधार बनाकर मैच हुए

विश्वास को आधार बनाकर मैच हुए
विश्वास को आधार बनाकर मैच हुए

हाल फिलहाल में रॉ में सैथ रॉलिंस मंडे नाइट मसीहा के नाम से काम कर रहे हैं जो एक ग्रुप के लीडर हैं और जिन्होंने अपने काम में इस विश्वास को जोड़ा है कि वो सबकुछ ठीक कर सकते हैं। इस हफ्ते रॉ में इन्होंने इससे जुड़ा प्रोमो भी कट किया जिसको काफी पसंद किया गया। सैथ इकलौते रेसलर नहीं हैं जिन्होंने इस तरह का किरदार किया क्योंकि रॉ का इतिहास बहुत बड़ा और पुराना है तो इसमें कई बार ऐसे रेसलर्स ने काम किया है और किरदार किए हैं जिनकी उम्मीद भी नहीं थी।

इस तरह के कामों से रेसलिंग जगत और खासकर कंपनी को फायदा मिला है लेकिन वो इस समय इसके बारे में बात नहीं कर रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रॉ और स्मैकडाउन में ही इस तरह के किरदार हो रहे हैं। रॉ में सैथ तो स्मैकडाउन में फीन्ड ऐसा ही किरदार हैं। इससे पहले भी ब्रे ने ये किरदार किए हैं और उनको इसमें महारथ हासिल है।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनपर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ

ये तो मौजूदा स्थिति है लेकिन अगर इतिहास की बात करें तो उनसे पहले भी कई रेसलर्स ने ऐसे किरदार किए हैं और इस आर्टिकल में हम इसके बारे में बात करने वाले हैं:

#5 ब्रदर लव

ब्रदर लव
ब्रदर लव

ये वो रेसलर हैं जो कंपनी के गॉड किरदार के लिए काम करते थे। इसमें बोलने के अंदाज के साथ साथ इनका पहनावा भी अलग था और भले ही नाम लव था लेकिन इनकी बातें हमेशा घृणा से भरी होती थी। यही वजह थी कि इनका काम अजीब होकर भी पसंद आता था। इनकी पापा शैंगो और रैंडी सैवेज के साथ लड़ाई हुई जिसे फैंस ने हाथों हाथ लिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 ऑस्टिन 3:16 का आना

ऑस्टिन 3:16
ऑस्टिन 3:16

जेक द स्नेक रॉबर्ट्स अपने काम से हर रेसलिंग फैन, खासकर बच्चों को डरा देते थे जिसके बाद वो कुछ वक्त के लिए रिंग से दूर हुए और वापस एक नए किरदार में आए। जहाँ उनका पिछले किरदार भगवान को नहीं मानता था, ये नया किरदार भगवान को मानता था और इसके बाद वो किंग ऑफ द रिंग के फाइनल में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से हार गए। इस जीत के बाद ऑस्टिन ने जो स्पीच दी वो ऐतिहासिक बन गई जिसने उनके करियर को एक अलग ही मुकाम दिया।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 हैरान करने वाली चीजें जो इस हफ्ते शो में देखने को मिलेंगी

#3 मिनस्ट्री ऑफ डार्कनेस

मिनस्ट्री ऑफ डार्कनेस
मिनस्ट्री ऑफ डार्कनेस

अंडरटेकर अमूमन थोड़े नेगटिव रोल करते थे लेकिन वो फैंस को पसंद थे। इस बीच जब उन्हें चोट लगी और वो उससे उबर रहे थे तो उन्होंने एक ग्रुप बनाया जिसमें उनके साथ अन्य कई लोग थे जो उनका कहना मानते थे। इसकी वजह से रॉ में काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला और स्टैफनी मैकमैहन को अगवा करके उनसे शादी करने का प्रयास भी उसी कड़ी में एक कदम था जो काफी पसंद किया गया।

#2 शॉन माइकल्स और गॉड बनाम मैकमैहन परिवार

शॉन माइकल्स और गॉड बनाम मैकमैहन परिवार
शॉन माइकल्स और गॉड बनाम मैकमैहन परिवार

शॉन माइकल्स ने अपने करियर में कई ऐसे काम किए हैं जिन्हें सही नहीं कहा जा सकता लेकिन उस दौरान दौर दूसरा था और फिर शॉन ने गॉड से मदद मांगी। इन्हें मदद मिली और ये बेहतर इंसान के तौर पर वापस आए लेकिन इस बार उनके सामने थे मैकमैहन परिवार के दो अहम पुरुष: विंस और शेन मैकमैहन। इन दोनों ने शॉन और गॉड को चैलेंज कर दिया जिसका नतीजा ये हुआ कि ये कहानी एक अलग ही स्तर पर चली गई जिसे सबने काफी पसंद किया था। ये आज भी देखी जाती है लेकिन इसकी वजह से किसी को नुकसान नहीं हुआ, अलबत्ता इस कहानी को बताने के तरीके पर सबने सवाल जरूर किया।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शार्लेट फ्लेयर के NXT विमेंस चैंपियन बनने पर उनको चुनौती दे सकती हैं

#1 ब्रे वायट और वेलन मर्सी

ब्रे वायट और वेलन मर्सी
ब्रे वायट और वेलन मर्सी

ब्रे वायट और वेलन मर्सी के किरदार मिलते जुलते हैं और अगर आप वेलन के बारे में नहीं जानते तो वो एक समय पर कंपनी का हिस्सा थे। ब्रे ने अपने किरदार में कई बार कहा है कि चीजें वेलन मर्सी के हिसाब से होंगी जो इस रेसलर के लिए बड़े सम्मान की बात है।