WWE ड्राफ्ट के बाद कंपनी के रोस्टर में काफी बदलाव देखने को मिले। काफी सारे सुपरस्टार्स ने अपने ब्रांड्स को बदला और इससे उनके करियर पर बड़ा असर पड़ेगा। अब कंपनी के पास नयी दुश्मनियों को शुरू करने का मौका है मगर वो पुरानी फ्यूडस को फिर से शुरू भी कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगी
ड्राफ्ट के बाद कई पुराने दुश्मन अब एक बार फिर से एक ही ब्रांड्स में हैं और इससे WWE के पास शानदार मौका बनता है कि इन दुश्मनियों को करवाया जाए। इस आर्टिकल में जानेंगे उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनकी दुश्मनी एक बार फिर से रिंग में देखने को मिल सकती है।
#5 रोमन रेंस बनाम केविन ओवेंस का मैच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए
आज से कई सालों पहले केविन ओवेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। मगर गोल्डबर्ग ने उन्हें रेसलमेनिया से कुछ समय पहले ही हराकर इस टाइटल को अपने नाम कर लिया था। इसके बाद से ओवेंस को फिर से चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साथी रेसलर्स के साथ काम करने से इनकार कर दिया
ओवेंस इस समय स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा हैं और इसी ब्रांड में मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भी हैं। दोनों रेसलर्स की दुश्मनी फैंस को फिर से दिख सकती है। आखिरी बार जब इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हुआ था तब वो यूनिवर्सल टाइटल के लिए ही लड़ रहे थे। रॉयल रंबल 2017 में ओवेंस ने रेंस को नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच में हराकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन भी लिया था। एक बेबीफेस के तौर पर ओवेंस को इस बार रेंस के खिलाफ लड़कर काफी फायदा भी हो सकता है। भले ही वह फिर से चैंपियन ना बने मगर इस दुश्मनी से कुछ समय तक स्मैकडाउन दिलचस्प शो बन जाएगा।
ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब जॉन सीना ने WWE में अपने दुश्मनों की जमकर तारीफ की