WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। हालांकि, यह पीपीवी फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया और कुछ फैंस सोशल मीडिया पर इस पीपीवी को लेकर शिकायत करते हुए भी दिखाई दिए थे। Hell in a Cell 2021 के सफल न होने के कई कारणों में से एक यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की अनुपस्थिति भी रही है और अगर वह इस पीपीवी का हिस्सा होते तो इस पीपीवी का रोमांच बढ़ जाता।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE ने अंतिम समय में पीपीवी से बड़े मैच को हटाने का फैसला किया थाइस पीपीवी के मेन शो में 6 मैच देखने को मिले जबकि प्री शो में नटालिया और मैंडी रोज का मैच देखने को मिला। इस मैच में नटालिया अपने सबमिशन मूव के जरिए मैंडी रोज को हराने में कामयाब रही थी। आपको बता दें, Hell in a Cell 2021 के दौरान कुछ दिलचस्प पल देखने को मिले थे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Hell in a Cell 2021 के जरिए सामने आई।5- एलेक्सा ब्लिस ने WWE Hell in a Cell 2021 में हिप्नोटिज्म का इस्तेमाल करके सुपरस्टार्स को परेशान किया.@AlexaBliss_WWE had Lilly's back, even though she's in "timeout," when she defeated @QoSBaszler at #HIAC! https://t.co/xT2Czyx1rH pic.twitter.com/aroTCFUJpj— WWE (@WWE) June 21, 2021Hell in a Cell 2021 में एलेक्सा ब्लिस vs शायना बैजलर का मैच देखने को मिला था। इस मैच से पहले Raw के आखिरी एपिसोड के दौरान एलेक्सा ब्लिस ने रेजिनाल्ड को सम्मोहित करने की कोशिश की थी। वहीं, Hell in a Cell पीपीवी में हुए मैच के दौरान ब्लिस ने कई मौकों पर बैजलर को अपने कंट्रोल में लेने की कोशिश की थी और इसके बाद बैजलर, ब्लिस की आंखों में देखने से बच रही थी।ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE Hell in a Cell 2021 पीपीवी में देखने को मिलीबैजलर के अलावा रेजिनाल्ड भी ब्लिस की आंखों में देखने से बच रहे थे। हालांकि, एलेक्सा ब्लिस रिंगसाइड पर मौजूद नाया जैक्स को अपने कंट्रोल में लेने में सफल रही थी। इसके बाद जब रेजिनाल्ड ने जैक्स को ब्लिस के कंट्रोल से बाहर निकालने की कोशिश की तो ब्लिस के इशारे पर जैक्स ने रेजिनाल्ड को थप्पड़ मार दिया था। वहीं, मैच के अंत में ब्लिस, बैजलर को ट्विस्टेड ब्लिस मूव देते हुए मैच जीत गई थी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!