5 बड़े पीपीवी जिनका फ्लॉप रहने के कारण WWE ने दोबारा कभी आयोजन नहीं करवाया

WWE पीपीवी जो एक ही बार हुए
WWE पीपीवी जो एक ही बार हुए

WWE में हर महीने किसी ना किसी पीपीवी का आयोजन होता है। ये इवेंट WWE प्रोग्रामिंग और स्टोरीलाइंस के बिल्ड-अप के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। अक्सर फैंस इन पीपीवी के एक्शन को देखकर चौंक उठते हैं, लेकिन कुछ ऐसे पे-पर-व्यू भी रहे, जो ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर पाए थे।

जहां तक साल के सबसे बड़े पीपीवी की बात करें तो उनमें रॉयल रंबल (Royal Rumble), रेसलमेनिया (Wrestlemania), समरस्लैम (Summerslam) और सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) शामिल हैं। इनसे अलग पीपीवी चारों बड़े इवेंट्स के बिल्ड-अप को दिलचस्प बनाने का काम करते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो किसी भी हालत में WWE छोड़ने का मन बना चुके थे

WWE के लंबे इतिहास में ऐसे कई पीपीवी रहे, जिनका आयोजन एक से अधिक बार हो ही नहीं पाया। उन्हें ड्रॉप करने का कारण खराब व्यूअरशिप और रेटिंग्स या खराब रिस्पांस भी हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के उन पे-पर-व्यू के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें फ्लॉप रहने के कारण दूसरी बार कभी आयोजित ही नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें डीन एम्ब्रोज़ कभी नहीं हरा सके

WWE Stomping Grounds

WWE Stomping Grounds का पहली बार आयोजन 23 जून, 2019 को हुआ। मैच कार्ड में 9 मुकाबले शामिल किए गए, जिसके मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस, किंग कॉर्बिन के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने रिंग में उतरे, जिसमें लेसी इवांस ने स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई थी।

शो में केवल एक टाइटल चेंज देखा गया, जहां रिकोशे ने समोआ जो को हराकर WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इवेंट में रोमन रेंस, बैकी लिंच और डेनियल ब्रायन ने बड़े मुकाबलों में जीत दर्ज की।

WrestlingInc की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि शो की रेटिंग्स उम्मीद से कहीं खराब रहीं। 9800 पे-पर-व्यू मेंबरशिप खरीदी गई और 18,000 सीटों वाले Tacoma Dome Stadium में केवल 6,000 लोग ही शो को देखने आए थे।

ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिनसे WWE ने वजन घटाने के लिए कहा

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

WWE Evolution

28 अक्टूबर, 2018 को WWE ने केवल विमेंस सुपरस्टार्स के लिए Evolution नाम के पीपीवी का आयोजन कर इतिहास रचा। शो में Raw, SmackDown, NXT और NXT UK के स्टार्स ने भी भाग लिया। शो में एकमात्र टाइटल चेंज NXT विमेंस चैंपियनशिप के रूप में देखा गया, जिसमें शायना बैज़लर को कायरी सेन पर जीत मिली।

इसके अलावा शो में बैकी लिंच, शार्लेट, ट्रिश स्ट्रेटस और साशा बैंक्स जैसी बड़ी सुपरस्टार्स ने भी सुर्खियां बटोरीं। एरीना में करीब 11,000 लोगों ने शो को लाइव देखा, वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस ने इवेंट की तारीफ की थी। इसलिए संभावनाएं हैं कि भविष्य में कंपनी दोबारा इस शो की वापसी करवा सकती है।

WWE Great Balls Of Fire

WWE Great balls Of Fire का आयोजन 9 जुलाई, 2017 को हुआ, जिसे केवल Raw ब्रांड के सुपरस्टार्स के लिए आयोजित किया गया था। शो में ब्रॉक लैसनर और समोआ जो पहली बार आमने-सामने आए, दूसरी ओर रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के एम्बुलेंस मैच ने भी काफी सुर्खियां बटोरी।

शो में द हार्डी बॉयज़, साशा बैंक्स और ब्रे वायट ने भी परफॉर्म किया। दुर्भाग्यवश बड़े स्टार्स से सुसज्जित WWE Great Balls Of Fire को फैंस से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और इसकी खूब आलोचना भी की गई।

WWE Fatal-4 Way

WWE Fatal-4 Way का आयोजन साल 2010 में हुआ, जिसमें कंपनी के हर बड़े टाइटल को डिफेंड किया जाना था। अलिसिया फॉक्स इसी इवेंट में अपने करियर में पहली बार WWE डीवाज़ चैंपियन बनीं, वहीं रे मिस्टीरियो दूसरी बार वर्ल्ड- हैवीवेट चैंपियन बने।

एरीना में तो 10,000 फैंस रहे लेकिन व्यूअरशिप के मामले में शो फिसड्डी साबित हुआ। इसी कारण WWE ने Fatal-4 Way को दोबारा आयोजित करवाने का खतरा आज तक नहीं उठाया है।

WWE Capitol Punishment

WWE Capitol Punishment का आयोजन 19 जून, 2011 को हुआ। शो को करीब 9,000 लोगों ने लाइव देखा वहीं पे-पर-व्यू सर्विस का लुत्फ 1,70,000 लोगों ने उठाया। मेन इवेंट में जॉन सीना ने आर ट्रुथ के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

इसके बाद साल 2012 में दोबारा इसके आयोजन का प्लान बनाया गया था, लेकिन इसे No Way Out से रीप्लेस कर दिया गया। No Way Out ने Capitol Punishment से अच्छी रेटिंग्स बटोरी थीं।