WWE में अक्सर क्रूज़रवेट और हैवीवेट प्रो रेसलर्स को देखा जाता रहा है। क्रूज़रवेट का नाम आते ही रे मिस्टीरियो और कलिस्टो जैसे सुपरस्टार्स का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। वहीं योकोजूना और बिग शो जैसे हैवीवेट सुपरस्टार्स ने WWE में काफी सफलता प्राप्त की है।पिछले 2 दशकों में देखा गया है कि सुपरस्टार्स के कैरेक्टर बिल्ड-अप में उनका वजन बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 6 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनसे कंपनी के अधिकारियों ने वजन घटाने के लिए कहा था, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार आ सके।ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिनसे WWE ने अपने लुक्स में बदलाव करने के लिए कहा6)पूर्व WWE चैंपियन बिग शोWWE Legend Big Show Got Motivated & Jacked Thanks To John Cenahttps://t.co/PAax8Pnon4#health #fitness #motivation #gym #fit #fitfam #muscle #bodybuilding #abs #fitspo #theBigShow #WWE pic.twitter.com/1viGn8WqCT— Muscle Monster (@MuscleM0NSTER) September 9, 2019WWE नेटवर्क पर प्रदर्शित होने वाले शो 'Rebuilding Big Show' में कहा था कि, "मैं मज़ाक के लहजे में कह रहा था कि मुझे भी एब्स बनाने हैं और किसी बॉडी बिल्डर की तरह दिखना है। मैंने खुद से कहा भला इतने भारी और लंबे आदमी के एब्स कौन देखना चाहेगा। जॉन ने अजीब तरीके से मेरी तरफ देखा और कहा, 'भला एक हैवीवेट के एब्स कौन देखना चाहेगा?'बस जॉन की इसी बात से बिग शो के मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा जागृत हुई और उन्होंने अपना काफी वजन घटाकर सोशल मीडिया पर भी कई तस्वीरें साझा की थी।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE फैंस ने जबरदस्त तरीके से रोमन रेंस को चीयर किया5)गैंगरेलGangrel, and it’s not up for discussion. pic.twitter.com/HgXwGsZBPN— Simon Nella 🐓 (@ItsTheCameraGuy) December 26, 2019साल 1998-2000 के समय में गैंगरेल को WWE में खून पीने वाले पिशाच के रूप में प्रदर्शित किया जाता था। इससे पहले उन्होंने 1993-1995 तक भी WWE में काम किया।साल 2018 में Fightful को दिए एक इंटरव्यू में गैंगरेल ने कहा था कि, "करियर के शुरुआती दिनों में मुझे जबरदस्ती WWE टीवी पर दिखाया जा रहा था। लगातार वजन घटाने और बाल बढ़ाने के लिए भी कहा जा रहा था और नुकीले दातों से निजात पाने के लिए भी कहा गया। लेकिन बाद में वो नुकीले दांत ही मेरे कैरेक्टर बिल्ड-अप में मेरे काम आए थे।"ये भी पढ़ें: 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके पूर्व रेसलर्स के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं