WWE के रॉ (Raw) एपिसोड में एक ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। इस मैच में तीन ऐसे रेसलर्स हिस्सा लेने वाले हैं जिन्हें फैंस खासा पसंद करते हैं। यही वजह है कि फैंस किसी की भी हार को स्वीकार कर पाने से थोड़ा हिचकिचाते हुए नजर आ रहे हैं। ये बात और है कि फैंस की इच्छा के खिलाफ कंपनी को किसी एक को विजेता घोषित करना होगा।ये भी पढ़ें: फेमस WWE सुपरस्टार ने फैंस को दिया बड़ा झटका, रिंग में नहीं होगी जल्द वापसी?रैंडी ऑर्टन रिंग में एक लेजेंड हैं और एजे स्टाइल्स मौजूदा Raw टीम चैंपियंस वाली टीम का हिस्सा हैं। वहीं ड्रू मैकइंटायर ने पिछले बड़े शो Hell In A Cell में WWE चैंपियनशिप से जुड़े मैच को हारकर अब उसके लिए दावेदारी का मौका गँवा दिया है। ये मौके सिर्फ तब तक सीमित हैं जबतक बॉबी लैश्ले चैंपियन हैं। ऐसे में इनके काम, हुनर और अंदाज को देखकर कंपनी किस तरह से इस मैच को खत्म कर सकती है, आइए बताते हैं।#5 WWE Raw के बाकी सुपरस्टार्स इस मैच में दखल दे देंA triple threat last chance bout between Randy Orton, Drew McIntyre and #WWERaw Tag Team Champion AJ Styles will take place next week (June 28) on Raw. pic.twitter.com/7P7HyLI0Fv— This is Sports Entertainement (@SEWrestlingNews) June 22, 2021चूँकि इस हफ्ते होने वाला मैच एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा तो ये डिसक्वालिफ़िकेशन से खत्म नहीं हो सकता है। ऐसे में क्या हो अगर वो रेसलर्स इस मैच का हिस्सा बन जाएं जिन्होंने पिछले हफ्ते एक मौके की बात कही थी। हर रेसलर खुद को साबित करने के लिए मौके की तलाश कर रहा है। ऐसे में अगर उसे वो मौका मिल जाता है तो वो धमाल कर सकता है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपनी लाइन भूल गएजिंदर महल, जैफ हार्डी एवं सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर इस मौके को प्राप्त करना चाहेंगे। इसके लिए वो मैच को खत्म करवा सकते हैं। इससे कंपनी को एक मौका मिल जाएगा जिसमें वो इस मैच को अगले हफ्ते कर सके। अधिक रेसलर्स होने से ज्यादा एक्शन और एंटरटेनमेंट होगा जिससे रेटिंग्स को भी लाभ मिल सकता है।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में होनी चाहिएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।