एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी का समापन हो गया है और अब Raw के अगले एपिसोड के लिए हर कोई उत्साहित होगा। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में Raw ब्रांड के कुछ बड़े मैच देखने को मिले थे। इसके अलावा कुछ चौंकाने वाले नतीजे भी देखने को मिले। ये भी पढ़ें- WWE NXT रिजल्ट्स: 145 किलो के डबल चैंपियन ने अपने खिताब को बचायाWWE ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में शानदार चीज़ें बुक करके फैंस को बड़े सरप्राइज दिए थे। कुछ ऐसा ही Raw के एपिसोड में भी जारी रह सकता है। इसलिए इन सब चीज़ों का ध्यान रखते हुए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो Raw के एपिसोड में हो सकती है। 5- Raw में रैंडी ऑर्टन, रिक फ्लेयर पर हमला करके बड़े लैजेंड किलर बनेAnd @RonKillings became the next victim of an RKO from @RandyOrton on #WWERaw! pic.twitter.com/jc94SF7bN6— WWE (@WWE) July 15, 2020रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ समय से अपने पुराने 'लैजेंड किलर' वाले गिमिक में नजर हैं। इस समय उनके साथ रिक फ्लेयर नजर आ रहे हैं और खबरें आमने आ रही है कि WWE ने उन्हें टीवी से हटाने का निर्णय लिया है। इस वजह से Raw में बड़ा सरप्राइज बुक करने के लिए WWE रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर को अलग कर सकता है। इसके बाद ऑर्टन खुद ही अपने दम पर Raw को देखने योग्य बना सकते हैं।4- रिक फ्लेयर Raw में 24/7 चैंपियन बन जाएंI think r truth has now won more titles than ric flair hes just regained the 24/7 7/11 european tv champion ship @RonKillings you always know how to make a championship so comical I was in stitches 😂😂😂😂— malcolm butler (@TitusWorldSlide) March 23, 2020अगर रिक फ्लेयर के जाने की खबर झूठी है तो फिर रिक फ्लेयर सबको चौंकाने और बड़ा सरप्राइज देने के लिए 24/7 चैंपियनशिप जीत सकते हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो आर-ट्रुथ के साथ काम करना पसंद करेंगे। WWE उन्हें Raw में ही ट्रुथ के साथ डाल सकता है और इससे WWE को रेटिंग्स में भी फायदा पहुंच सकता है। ये भी पढ़ें:- 6 बातें जो WWE ने Extreme Rules 2020 द्वारा इशारों-इशारों में बताई