डब्लू डब्लू ई(WWE) में चीजें काफी तेजी से होती है। प्रति दिन WWE से जुड़ी ख़बरें और अफवाहें दर्शकों तक पहुंचती है। स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी ख़त्म हुए काफी समय बीत चुका है और इस वक़्त WWE का सारा ध्यान एक्सट्रीम रूल्स पर है। वहीँ इस पीपीवी के बाद समरस्लैम भी होना है जिसे कि समर का सबसे बड़ा इवेंट कहा जाता है और इसके साथ ही यह इवेंट WWE के चार सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है।
इस आर्टिकल में हम आपको पांच ऐसे अफवाहों के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में आपको जरुर पता होना चाहिए।
#5. कई कारणों से हो सकता है बड़ा बदलाव
पिछले सात दिनों में WWE में कई बदलाव देखने को मिले हैं। पिछले हफ्ते, एरिक बिशफ और पॉल हेमन को स्मैकडाउन लाइव और रॉ का नया एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया।
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के अनुसार, कई ऐसे कारण हैं जिसकी वजह से WWE ने इतना बड़ा कदम उठाया। लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण AEW का अस्तित्व में आना है। AEW के आने के बाद से ही कई सुपरस्टार्स वहां जाने का मन बना चुके हैं और शायद इसलिए WWE ने इतना बदलाव करने की जरुरत समझी, ताकि सुपरस्टार्स कंपनी छोड़ कर न जाए।
यह भी पढ़े: पूर्व सुपरस्टार जैक स्वैगर ने अपनी पत्नी पर पटाखे फोड़े
पिछले कुछ महीनों में WWE टीवी के रेटिंग्स में भारी गिरावट भी शायद इस बदलाव का कारण हो सकती है और अगर ऐसा है तो इस बदलाव के बाद WWE को फायदा पहुंचा है, क्योंकि इस हफ्ते रॉ के व्यूअरशिप में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं