WWE सुपरस्टार्स को कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद कंपनी के नियमों का भी पालन करना होता है। रेसलिंग के कुछ नियम सार्वजनिक होते हैं, और कुछ नियम ऐसे भी होते है जिन्हें सिर्फ एक रेसलर या फिर कंपनी ही जानती ।यह भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिनके WWE छोड़ने के बाद जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलाइनमें से कुछ नियम जैसे कि बिल्डिंग में प्रवेश करते समय साथी रेसलर्स के साथ हाथ मिलाना और अपने रेसलिंग कैरेक्टर के बारे में बाहर बात न करना शामिल हैं क्योंकि यह पूरे रोमांच को बर्बाद कर सकता है।बीते सालों में इन नियमों को कई बार तोड़ा गया है, और इसके लिए सजा भी दी जाती है। यहां तक कि कई बार सुपरस्टार अपने साथी रेसलर को अनप्रोफेशनल तक बता देते हैं।इस सूची में हम ऐसे 5 मौकों के बारे में जानेंगे जब सुपरस्टार्स ने अपने साथी रेसलर्स को अनप्रोफेशनल बता दिया। यह भी पढ़ें: बतिस्ता के WWE करियर के 5 सबसे यादगार पल#5. जॉन सीना पर पूर्व WWE स्टार आर्न एंडरसन ने अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगायाJust a reminder that Kurt Angle’s retirement tour should have ended with him facing John Cena instead of Corbin. pic.twitter.com/sayzTOmWQT— Fiending For Followers ‼️ (@Fiend4FolIows) October 22, 2020जॉन सीना रेसलिंग बिजनेस के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। 2002 में अपने करियर की शुरुआत के साथ ही वह लोकप्रिय हुए। पिछले एक दशक में WWE के सबसे टॉप रेसलर होने के बावजूद जॉन सीना के बारे में कुछ ऐसी कहानियां है जिसे WWE भी भुलाना चाहेगा।#OnThisDay in 2003, Kurt Angle freestyle raps with John Cena on #SmackDown (aired 10th June)'My name is Kurt Angle & what the heck, I won a gold medal with a broken freakin neck!' 😂Shout out to Brian Hebner for the beat @RealKurtAngle @JohnCena #WWE #JohnCena @babyhebner pic.twitter.com/4LujqqoHPU— The Beermat (@TheBeermat) July 8, 2020आर्न एंडरसन ने अपने ARN पॉडकास्ट में इन कहानियों में से एक का खुलासा किया जहां उन्होंने बताया कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कर्ट एंगल के खिलाफ मैच के दौरान अनप्रोफेशनल रेसलर की तरह व्यवहार किया था।वह कर्ट एंगल से रेसलिंग कर रहे हैं, अचानक मैं जॉन को देखता हूं, वह रिंग के बाहर जाकर दर्शकों के बीच चले जाते हैं, और कर्ट एंगल को फोम फिंगर दिखाते हैं। कर्ट एंगल जॉन सीना के इस व्यवहार से खुश नहीं थे क्योंकि यह अनप्रोफेशनल था।अनुभवी होने के नाते कर्ट एंगल ने जॉन सीना को समझाया था और बताया कि रिंग में इस तरह की चीजें नहीं होती हैं।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।