5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें साथी रेसलर्स के साथ सफर करना बहुत पसंद था

अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर
अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर

COVID-19 की शुरुआत से पहले WWE सुपरस्टार्स के लिए किसी शो में जाने के लिए एकसाथ सफर करना कोई नई बात नहीं थी। इस महामारी से पहले साल के करीब 200 दिन WWE के रेसलर्स एकसाथ बिताते थे।

Ad

अक्सर WWE सुपरस्टार्स को अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ सफर पर जाते देखा जाता है। लेकिन कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्हें दोस्त बनाने या ट्रेवलिंग पार्टनर बनाने में काफी समय लगता है। उदाहरण के तौर पर जॉन सीना अपने WWE करियर के शुरुआती दिनों में 3 जापानी सुपरस्टार्स के साथ सफर पर गए थे।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन के साथ मज़ाक किया

वहीं ब्रॉक लैसनर ने भी 2 लैजेंड रेसलर्स से उनके साथ सफर करने के बारे में पूछा था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मौकों के बारे में आपको बताने वाले हैं जब 5 फेमस WWE सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के साथ सफर किया था।

ब्रॉक लैसनर ने कई लैजेंड WWE सुपरस्टार्स के साथ सफर किया

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर साल 2012 में WWE में वापसी करने के बाद से ही एक पार्ट टाइम परफ़ॉर्मर के रूप में नजर आते रहे हैं। उनका शेड्यूल भी WWE रोस्टर के अधिकतर रेसलर्स से काफी अलग है। लैसनर कई बार कह चुके हैं कि WWE के अत्यधिक व्यस्त कार्यक्रम के कारण ही 2004 में उन्होंने कंपनी को छोड़ने का फैसला लिया था।

ये भी पढ़ें: 3 ड्रीम मुकाबले जिनके लिए WWE सुपरस्टार्स ने साफतौर पर इनकार कार दिया

साल 2015 में Stone Cold Steve Austin पॉडकास्ट पर द बीस्ट ने बताया था कि, "मैं केन और अंडरटेकर से उनके साथ चलने की अनुमति लेता और कहता कि मैं पीछे की सीट पर भी बैठ जाऊंगा। मैंने कई बार उनके साथ सफर किया और उसके बाद मैं कर्ट हैनिग और बॉस मैन के साथ जाने लगा था।"

उन्होंने आगे कहा, "इन चारों रेसलर्स से मुझे प्रो रेसलिंग के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला है। ये भी सीखने को मिला कि किसी मैच को अच्छा कैसे बनाया जा सकता है।"

खैर इन दिनों लैसनर अकेले या अपने रियल लाइफ फ्रेंड पॉल हेमन के साथ सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने जॉन सीना को धोखा दिया है

फुनाकी, तजीरी, द बैशम ब्रदर्स और द अल्टीमो ड्रैगन के साथ सफर करते थे जॉन सीना

जॉन सीना
जॉन सीना

16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन ने 2015 में क्रिस जैरिको से बातचीत के दौरान बताया था कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में पैसे बचाने के लिए वो 5 अन्य सुपरस्टार्स के साथ सफर करते थे।

Ad

जॉन ने बताया, "अक्सर ट्रेवल ग्रुप्स छोटे होते हैं लेकिन हम 5-6 लोग साथ में सफर करते थे। हम एक मिनीवैन में अपने सामान के साथ सफर करते और रात को होटल में भी ठहरते थे। उस समय एक रात के 20 डॉलर्स चुकाने पड़ते थे।

किलर कोवाल्स्की और द क्लिक के ट्रेवल पार्टनर रहे ट्रिपल एच

ट्रिपल एच किलर कोवाल्स्की
ट्रिपल एच किलर कोवाल्स्की

14 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच अक्सर बडी रोजर्स और ब्रूनो सम्मार्टिनो को अपना आइडल मानते आए हैं। उनकी इस लिस्ट में एक नाम किलर कोवाल्स्की का नाम भी शामिल है। ट्रिपल एच ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कोवाल्स्की की निगरानी में ही ट्रेनिंग ली थी।

Ad

साल 2015 में WrestleTalk को दिए इंटरव्यू में शॉन वॉल्टमैन ने कहा था कि, "ट्रिपल एच अपने कोच कोवाल्स्की के साथ हर रोज सफर करते थे। हम उन्हें कोवाल्स्की को छोड़ अपने साथ आने के लिए भी कहते लेकिन उन्हें अपने कोच के साथ ही सफर करना अच्छा लगता था।"

अंडरटेकर और पॉल बियरर साथ में सफर करते थे

अंडरटेकर और पॉल बियरर
अंडरटेकर और पॉल बियरर

साल 1993 में WWE ने लेक्स लूगर को बड़ा पुश दिया था, जो अक्सर अपनी टूर बस में आते थे। 2016 में Something to Wrestle With पॉडकास्ट में ब्रूस प्रिचार्ड ने कहा था कि टूर बस का आयडिया अंडरटेकर जैसे सुपरस्टार के लिए बेहतर साबित हो सकता था।

Ad

प्रिचार्ड ने पॉडकास्ट के उसी एपिसोड एपिसोड में ये भी कहा था कि अंडरटेकर और पॉल बियरर एक ही वैन में सफर करते थे। ये वही वैन थी जिसमें आंद्रे द जायंट WWE के रेफरी टिम व्हाइट और मैनेजर आर्नोल्ड स्कालैंड के साथ सफर करते थे।

रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ साथ में सफर करते थे

youtube-cover
Ad

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि द शील्ड के मेंबर्स रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ असल जिंदगी में भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं। उनके साथ में सफर करने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि द शील्ड के दिनों में वो 2 बार हेलिकॉप्टर से भी एंट्री ले चुके हैं।

पिछले कुछ सालों में रोमन रेंस को WWE में अपने एक अन्य रियल लाइफ फ्रेंड आर ट्रुथ के साथ भी ट्रेवल करते हुए देखा जा चुका है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications