WWE का आधार उसकी स्टोरीलाइंस होती हैं जिन्हें फैंस के लिए दिलचस्प बनाने के लिए कंपनी हरसंभव प्रयास करती है। यही कारण है कि WWE के पास क्रिएटिव टीम में 20 अलग-अलग राइटर्स मौजूद हैं, जो हमेशा कुछ ना कुछ नया आयडिया सामने लेकर आते रहते हैं।
अक्सर WWE सुपरस्टार्स भी अपने आयडिया विंस मैकमैहन को सुनाने जाते हैं, जिन्हें वो मान भी लेते हैं। लेकिन सभी की किस्मत इस मामले में अच्छी नहीं होती। विंस की स्वीकृति ना मिलने के कारण वो अपने साथी रेसलर्स को अपने आयडिया बता देते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में सबसे कम उम्र के चैंपियन
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों से आपको अवगत कराने वाले हैं जब WWE सुपरस्टार्स के आयडिया चुरा लिए गए थे।
ल्यूक गैलोज़ का आयडिया चुराया गया
जुलाई 2020 में पूर्व WWE सुपरस्टार ल्यूक गैलोज़ ने Talk'n Shop पॉडकास्ट में बताया था कि उन्होंने और बिगकैस ने मिलकर उन्हें एक जबरदस्त आयडिया दिया था। जिसमें गैलोज़ और उनके पार्टनर एंडरसन, बिग कैस को एक गाड़ी में बंद कर उनके पार्टनर एंज़ो अमोरे की पिटाई करने वाले थे।
विंस को भी ये आयडिया पसंद आया लेकिन उनका मानना था कि ये आयडिया किसी सिंगल्स स्टोरीलाइन पर ज्यादा कारगर साबित होगा।
गैलोज़ ने बताया, "विंस ने हमें बताए बिना अगले रॉ के एपिसोड में उस आयडिया का इस्तेमाल किया था।"
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें हराकर रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े विलन बन जाएंगे
लाना ने नाराजगी जाहिर की
2019 WWE मनी इन द बैंक पीपीवी के बाद लाना ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की थी कि उनके द्वारा दिए गए आयडिया से किसी दूसरे सुपरस्टार को फायदा पहुंचाया गया है। उसके अलावा 2018-19 के समय में उन्होंने 10 अन्य आयडिया के चुराए जाने की बात कही थी।
हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था। उसमें उन्होंने लिखा था कि, "मुझे नए-नए शोज देखना पसंद है इसलिए मेरे दिमाग में नए-नए आयडिया आते रहते हैं। ये शायद दसवीं बार होगा जब मेरे आयडिया से किसी दूसरे सुपरस्टार को फायदा पहुंचाया गया है। लेकिन फिर भी मुझे खुशी है कि मेरे कारण दूसरों को फायदा हो रहा है।"
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ रोमन रेंस कभी नहीं हारे