WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक ब्रॉक लैसनर हाल ही में क्राउन ज्वेल इवेंट में एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बने। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल का खिताब अपने नाम किया है। द बीस्ट के नाम से मशहूर ब्रॉक लैसनर फिलहाल WWE में पार्ट टाइमर के रूप में नज़र आ रहे हैं।
ब्रॉक लैसनर WWE के बड़े पीपीवी के अलावा कभी-कभी ही मंडे नाइट रॉ में नज़र आते हैं। ब्रॉक लैसनर कितने शानदार रैसलर हैं यह शायद हमें बताने की जरूरत नहीं है। फैंस के साथ हम भी यही चाहते हैं कि ब्रॉक लैसनर कंपनी में पार्ट टाइमर की बजाय फुल टाइमर के रूप में आएं।
WWE में अपने करियर में अब तक लैसनर के कई शानदार प्रतिद्वंदी हुए हैं जिनके साथ उनके धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं। हालांकि अभी भी WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिनके साथ ब्रॉक लैसनर ने अभी तक एक बार भी मुकाबला नहीं किया है। हमारे ख्याल से अगर WWE इन सुपरस्टार्स के साथ लैसनर के मुकाबले को बुक करती है तो निश्चित रूप से ये मुकाबले फैंस के लिए एक ड्रीम मैच होंगे।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जिनके साथ ब्रॉक लैसनर ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं लड़ा है।
डेनियल ब्रायन
WWE के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार डेनियल ब्रायन कंपनी में कई बड़े मकुाबलों में शामिल हुए हैं लेकिन अभी तक उनका ब्रॉक लैसनर के साथ एक बार भी मुकाबला बुक नहीं हुआ है। डेनियल ब्रायन कई मौके पर अपने ड्रीम प्रतिद्वंदी के रूप लैसनर का नाम ले चुके हैं।
हमारे ख्याल से WWE को लैसनर बनाम डेनियल ब्रायन के बीच एक बार मुकाबला जरूर बुक करना चाहिए। अगर सर्वाइवर सीरीज से पहले डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स को हरा देते हैं तो लैसनर बनाम डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबला बुक किया जा सकता है।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
ड्रू मैकइंटायर
वर्तमान में अगर WWE में किसी सुपरस्टार को बिग पुश मिल रहा है तो वह कोई और नहीं बल्कि ड्रू मैकइंटायर हैं। WWE में भले ही उनका पिछला सफर अच्छा नहीं रहा हो लेकिन इस बार वह काफी शानदार नज़र आ रहे हैं। उनके प्रोमो और रिंग स्किल को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह जल्द ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।
ड्रू मैकइंटायर इस समय रॉ ब्रांड का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक उनका ब्रॉक लैसनर के साथ एक बार भी मुकाबला बुक नहीं हुआ है। अब यह लैसनर पर निर्भर करता है कि वह WWE का हिस्सा कब तक रहते हैं। क्योंकि फिलहाल उनके और मैकइंटार के बीच मुकाबला बुक होने की संभावना काफी कम है।
WWE चाहे तो ड्रू मैकइंटायर बनाम ब्रॉक लैसनर के मुकाबले को यूनिवर्सल टाइटल के लिए बुक कर सकता है। अगर लैसनर की यहां पर हार भी होती है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वर्तमान में रॉ ब्रांड में ड्रू मैकइंटायर के अलावा कोई भी सुपरस्टार टाइटल का उतना हकदार नहीं है जितने ड्रू मैकइंटायर हैं।
फिन बैलर
WWE में अगर कोई सुपरस्टार सबसे अनलकी है तो वह केवल फिन बैलर हैं। यह उनका दुर्भाग्य ही है कि पहले यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद भी आज वह मिड कार्ड रैसलर के रूप में नज़र आ रहे हैं, जबकि उन्हें मेन इवेंट में नज़र आना चाहिए।
फिन बैलर कितने शानदार सुपरस्टार हैं यह बताने की जरूरत नहीं है। फिन बैलर इससे पहले सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, रोमन रेंस, बैरन कॉर्बिन जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ मुकाबले में शामिल हो चुके हैं लेकिन अभी तक द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर के साथ उनका एक भी मुकाबला देखने को नहीं मिला है।
फैंस ब्रॉक लैसनर बनाम फिन बैलर के मैच का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि WWE जल्द ही फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबले को बुक करेगा। यह मुकाबला ना केवल फिन के लिए बल्कि बिजनेस के नज़रिए से भी बेहतर होगा।
लार्स सुलिवन
NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक लार्स सुलिवन और ब्रॉक लैसनर के अब तक एक बार भी मुकाबला नहीं हुआ है। लेकिन अगर इनके बीच मुकाबला हुआ तो यह एक यादगार मुकाबला होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि WWE इस मुकाबले को बड़ी ही आसानी से बुक कर सकता है।
अगर आप द बीस्ट और लार्स सुलिवन को देखें तो दोनों सुपरस्टार्स में काफी समानताएं हैं। लार्स सुलिवन की कद-काठी काफी हद तक ब्रॉक लैसनर जैसी है। ऐसे में दोनों के बीच एक हार्ड-हिटिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
लार्स सुलिवन की रिंग स्किल और माइक कौशल को देखते हुए WWE को ब्रॉक लैसनर के साथ उनका एक बार मुकाबले जरूर बुक कराना चाहिए। हमारे ख्याल से लार्स सुलिवन ऐसे सुपरस्टार हैं जो लैसनर के साथ मुकाबले के हकदार हैं। लैसनर के साथ मुकाबले के बाद लार्स जल्द ही WWE के बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।
स्पेशल मेंशन: बतिस्ता
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बतिस्ता हाल ही में स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में नज़र आए थे जहां वह एवोल्यूशन का हिस्सा थे। बतिस्ता लगभग 4 साल बाद WWE में नज़र आए हैं। इस दौरान उनके और ट्रिपल एच के बीच थोड़ी बहुत गहमागहमी देखने को मिली जो कि उनके रैसलमेनिया 35 में मुकाबले की और इशारा कर रही थी।
हालांकि हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में ट्रिपल एच को चोट का सामना करना पड़ा है जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। ऐसे में रैसलमेनिया 35 में उनके मुकाबले को लेकर अब संशय बन गया है। हमारे ख्याल से बतिस्ता को अगर लैसनर के साथ मुकाबले में शामिल किया जाए तो यह भी किसी बड़े मुकाबले से कम नहीं होगा।
बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर का अब तक एक बार भी आमना-सामना नहीं हुआ है। ऐसे में जब इनके बीच मुकाबला होगा तो फैंस निश्चित रूप से इस मुकाबले का आनंद उठाएंगे।
बॉबी लैश्ले
फैंस पिछले काफी समय से ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले के मुकाबले की चर्चा कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स MMA का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि WWE में उन्हें इनके बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बॉबी लैश्ले ने कुछ ही समय पहले WWE में वापसी की है लेकिन वापसी के बाद से उनका सफर कुछ नहीं रहा है। उनकी बुकिंग को लेकर WWE को विचार करने की जरूरत है। WWE को चाहिए की वह उन्हें टाइटल मुकाबलों में बुक करें ताकि वह मेन रोस्टर में अपनी जगह मजबूत कर सकें।
बॉबी लैश्ले कई मौको पर इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उनकी WWE में वापसी का एक कारण ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबला करना भी हैं। हम उम्मीद करते हैं हमें जल्द रही बॉबी लैश्ले बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच एक ड्रीम मुकाबला देखने को मिलेगा।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार