WWE के सुपरस्टार्स ने रिंग और अपने क्लासरूम दोनों में ही धमाल किया है। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने रेसलिंग में अपने हुनर को ठीक करते समय अपनी पढाई पर भी ध्यान दिया और इसकी वजह से वो किताबों और खिताबों, दोनों में अव्वल आए। इनके काम ने इन्हें क्लास में सबका फेवरिट बनाया और अब रिंग में इनका एक्शन इन्हें फैंस का फेवरिट बना रहा है।
ये भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर
यही वजह है कि कुछ रेसलर्स अब भी अपने काम के बारे में बात करते हैं। ऐसे कई रेसलर्स हैं जो क्रिमिनॉलजी में भी महारथ रखते हैं। ये एक बड़ी बात है और इन रेसलर्स के बारे में काफी कुछ बयां करती है। आइए आपको उन रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिनके पास एक कॉलेज डिग्री है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिए
#5 WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने आर्मी और रेसलिंग में अपने काम से पहले पढ़ाई में पूरा ध्यान लगाया और उसका नतीजा ये हुआ कि वो आज एक रिंग और ह्यूमन सर्विस एजेंसी मैनेजमेंट एक्सपर्ट भी हैं। ये डिग्री इन्हें 1999 में प्राप्त हुई थी। इन्होंने मिसूरी वैली कॉलेज से ये डिग्री हासिल की है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी हाई स्कूल की तस्वीरें जिन्हें आपने नहीं देखा होगा और जरूर देखना चाहिए
बॉबी लैश्ले ने रेसलिंग में सबसे बड़ी चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप को कुछ वक्त पहले अपने नाम किया था और वो इसे WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच का नतीजा जो भी हो, एक बाद तय है कि वो अपने रिजल्ट को मैनेज करने में सफल रहेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।