वर्तमान समय में WWE एकमात्र ऐसी रेसलिंग कंपनी नही रही जहां रेसलर्स जाना चाहते हो। AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही रेसलर्स के लिए नया ऑप्शन खुल गया है। यही वजह है कि WWE को अपने कुछ सुपरस्टार्स को कंपनी न छोड़ने के लिए काफी मनाना पड़ता है। आपको बता दें, WWE सुपरस्टार्स को कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के लिए दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस से अच्छी डील की पेशकश करती है।
ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जो अभी तक चैंपियन नहीं बन पाए हैं
यही नहीं, जब सुपरस्टार्स कंपनी में रूकने के लिए तैयार नही होते हैं तो विंस मैकमैहन ज्यादा पैसे देकर उस रेसलर को कंपनी में बनाए रखना चाहते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही विंस मैकमैहन & कंपनी का रेसलर्स को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाए रखना काफी मुश्किल होता जा रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE को अपने सुपरस्टार्स को कंपनी न छोड़ने के लिए मनाना पड़ा था।
5- पूर्व WWE सुपरस्टार्स ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन
गैलोज और एंडरसन इस वक्त इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा हैं जहां उनके पास क्रिएटिव फ्रीडम मौजूद हैं। हालांकि, WWE का हिस्सा रहते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स को ज्यादा मौके नहीं मिले थे। आपको बता दें, जब WWE के साथ इन दोनों सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला था तो ट्रिपल एच ने इन दोनों सुपरस्टार्स को कंपनी में बने रहने के लिए ऐसा ऑफर दिया जिसे ठुकराना मुश्किल था। हालांकि, उस वक्त इन दोनों सुपरस्टार्स को कंपनी में रोकने के पीछे एजे स्टाइल्स का भी बहुत बड़ा हाथ था।
ये भी पढ़ें: WWE में हुए सभी 5 इन्फर्नो मैचों की रैंकिंग पर एक नजर
इसके बाद कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान दूसरे सुपरस्टार्स के साथ गैलोज और एंडरसन को भी रिलीज कर दिया और आपको बता दें, स्टाइल्स इन दोनों सुपरस्टार्स के रिलीज किये जाने की वजह से काफी नाखुश हो गए थे। इन दोनों सुपरस्टार्स के रिलीज होने के बाद उस वक्त द फिनोमेनल वन और पूर्व RAW एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पॉल हेमन के बीच टेंशन पैदा हो गई थी।