वर्तमान समय में WWE एकमात्र ऐसी रेसलिंग कंपनी नही रही जहां रेसलर्स जाना चाहते हो। AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही रेसलर्स के लिए नया ऑप्शन खुल गया है। यही वजह है कि WWE को अपने कुछ सुपरस्टार्स को कंपनी न छोड़ने के लिए काफी मनाना पड़ता है। आपको बता दें, WWE सुपरस्टार्स को कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के लिए दूसरे रेसलिंग प्रमोशंस से अच्छी डील की पेशकश करती है।
ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जो अभी तक चैंपियन नहीं बन पाए हैं
यही नहीं, जब सुपरस्टार्स कंपनी में रूकने के लिए तैयार नही होते हैं तो विंस मैकमैहन ज्यादा पैसे देकर उस रेसलर को कंपनी में बनाए रखना चाहते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही विंस मैकमैहन & कंपनी का रेसलर्स को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाए रखना काफी मुश्किल होता जा रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE को अपने सुपरस्टार्स को कंपनी न छोड़ने के लिए मनाना पड़ा था।
5- पूर्व WWE सुपरस्टार्स ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन
गैलोज और एंडरसन इस वक्त इम्पैक्ट रेसलिंग का हिस्सा हैं जहां उनके पास क्रिएटिव फ्रीडम मौजूद हैं। हालांकि, WWE का हिस्सा रहते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स को ज्यादा मौके नहीं मिले थे। आपको बता दें, जब WWE के साथ इन दोनों सुपरस्टार्स का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला था तो ट्रिपल एच ने इन दोनों सुपरस्टार्स को कंपनी में बने रहने के लिए ऐसा ऑफर दिया जिसे ठुकराना मुश्किल था। हालांकि, उस वक्त इन दोनों सुपरस्टार्स को कंपनी में रोकने के पीछे एजे स्टाइल्स का भी बहुत बड़ा हाथ था।
ये भी पढ़ें: WWE में हुए सभी 5 इन्फर्नो मैचों की रैंकिंग पर एक नजर
इसके बाद कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान दूसरे सुपरस्टार्स के साथ गैलोज और एंडरसन को भी रिलीज कर दिया और आपको बता दें, स्टाइल्स इन दोनों सुपरस्टार्स के रिलीज किये जाने की वजह से काफी नाखुश हो गए थे। इन दोनों सुपरस्टार्स के रिलीज होने के बाद उस वक्त द फिनोमेनल वन और पूर्व RAW एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पॉल हेमन के बीच टेंशन पैदा हो गई थी।
4- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
जब रैंडी ऑर्टन का कॉन्ट्रैक्ट साल 2020 में समाप्त होने जा रहा था तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करके AEW में जाने के संकेत दिए थे। हालांकि, ऑर्टन का WWE छोड़ने का कोई प्लान नहीं था बल्कि वह ऐसा करके वह बेहतर कॉन्ट्रैक्ट चाहते थे और आपको बता दें, रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं।
ऑर्टन के AEW में जाने के संकेत देने के बाद WWE के अधिकारियों ने उन्हें बेहतर डील देकर उन्हें मनाया और उनके साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार्स द रिवाइवल
साल 2017 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद से ही द रिवाइवल को कई बार कंपनी में रूकने के लिए मनाया गया। साल 2020 की शुरुआत में Fightful Select के सीन रॉस ने अपने रिपोर्ट में बताया था कि द रिवाइवल को कंपनी में रूकने के लिए काफी बड़ी डील की पेशकश की गई थी, हालांकि, इस बार वे कंपनी में रूकने के लिए तैयार नही हुए।
यही वजह है कि WWE ने कोरोना महामारी के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स को उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया था। वर्तमान समय में ये दोनों सुपरस्टार्स FTR के रूप में AEW में परफॉर्म करके काफी खुश हैं।
2- WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो
WWE को साल 2020 में रे मिस्टीरियो को कंपनी में रोकने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। आपको बता दें, उस वक्त मिस्टीरियो को AEW से बहुत बड़ा ऑफर मिलने की खबर थी और यही वजह है कि WWE उनके साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहती थी। हालांकि, मिस्टीरियो केवल 18 महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहते थे लेकिन WWE ने उन्हें आखिर में कंपनी के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए मना लिया।
1- एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स कई मौकों पर यह बात साफ कर चुके हैं कि WWE उनका आखिरी पड़ाव है। हालांकि, अक्टूबर 2019 में AEW डायनामाइट के प्रीमियर से पहले स्टाइल्स के AEW में जाने की खबर थी। द यंग बक्स के मैट जैक्सन ने भी खुलासा किया था कि वह AEW डायनामाइट के प्रीमियर एपिसोड में एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को साथ लाकर बुलेट क्लब का रीयूनियन कराना चाहते थे।
हालांकि, WWE ने स्टाइल्स को कंपनी के साथ दुबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए मना लिया और ऐसा लग रहा है कि वह रिटायर होने तक कंपनी के साथ बने रहेंगे।