WWE Royal Rumble को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सबसे दिलचस्प इवेंट्स में से एक माना जाता है। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों में 30 बड़े सुपरस्टार्स रिंग में उतरकर एक-दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश करते हैं, जिसे जीत मिलती है वो Wrestlemania के चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेता है।पिछले करीब साढ़े 3 दशक से लगातार आयोजित हो रहे Royal Rumble पीपीवी में कई ऐतिहासिक पल देखे जाते रहे हैं। हर साल ऐसे सुपरस्टार्स देखे जाते हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनते हैं, वहीं ऐसे भी कई रेसलर्स होते हैं जो सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हैं।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीलेकिन WWE Royal Rumble इतिहास में ऐसे भी कुछ रेसलर्स रहे, जिन्होंने खुद को एलिमिनेट कर दिया था। आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो Royal Rumble मैच में खुद ब खुद एलिमिनेट हो गए थे।ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों जॉन सीना को WWE Royal Rumble 2021 में वापसी करनी चाहिएआंद्रे द जायंट- WWE Royal Rumble 1989Jake Roberts News: Jake "The Snake" Roberts discusses working with Stone Cold Steve Austin and the infamous 'Austin 3:16' Segment https://t.co/3VCckFSy5Z pic.twitter.com/pZTbjYSoa1— SK Wrestling (@SKWrestling_) November 23, 2018WWE Royal Rumble 1989 ऐसा पहला मैच रहा जब 30 सुपरस्टार्स पहली बार रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ उतरे थे। आंद्रे द जायंट ने मैच में नंबर-3 पर एंट्री ली, फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनके आते ही रिंग में उथल-पुथल मच जाएगी। कुछ समय बाद ही जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स ने नंबर-7 पर एंट्री ली।आंद्रे, रॉबर्ट्स को एलिमिनेट कर चुके थे। लेकिन रॉबर्ट्स कुछ समय बाद ही अपने स्नेक डेमियन को लेकर बाहर आए और रिंग में एंट्री लेकर आंद्रे को डराने की कोशिश की। डर के मारे आंद्रे रिंग में ही इधर से उधर भागते हुए नजर आए।Remembering one of the professional wrestling's most iconic beloved Superstars and attractions of all time, the legendary Andre the Giant passed away 28 years ago today. pic.twitter.com/PGpKk4P5MR— CauliflowerAlleyClub (@CACReunion) January 27, 2021अंततः रॉबर्ट्स ने आंद्रे द जायंट को एलिमिनेट कर ही दम लिया। उसके बाद Wrestlemania 5 में दोनों के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें रॉबर्ट्स को डिसक्वालिफ़िकेशन से जीत मिली और इनकी दुश्मनी का भी इसी मैच के साथ अंत हुआ।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Royal Rumble 2021 में जीत की सख्त जरूरत हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।