5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच में खुद से एलिमिनेट हुए

रैंडी ऑर्टन और मिक फोली
रैंडी ऑर्टन और मिक फोली

WWE Royal Rumble को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सबसे दिलचस्प इवेंट्स में से एक माना जाता है। मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों में 30 बड़े सुपरस्टार्स रिंग में उतरकर एक-दूसरे को एलिमिनेट करने की कोशिश करते हैं, जिसे जीत मिलती है वो Wrestlemania के चैंपियनशिप मैच में जगह बना लेता है।

पिछले करीब साढ़े 3 दशक से लगातार आयोजित हो रहे Royal Rumble पीपीवी में कई ऐतिहासिक पल देखे जाते रहे हैं। हर साल ऐसे सुपरस्टार्स देखे जाते हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बनते हैं, वहीं ऐसे भी कई रेसलर्स होते हैं जो सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

लेकिन WWE Royal Rumble इतिहास में ऐसे भी कुछ रेसलर्स रहे, जिन्होंने खुद को एलिमिनेट कर दिया था। आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो Royal Rumble मैच में खुद ब खुद एलिमिनेट हो गए थे।

ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों जॉन सीना को WWE Royal Rumble 2021 में वापसी करनी चाहिए

आंद्रे द जायंट- WWE Royal Rumble 1989

WWE Royal Rumble 1989 ऐसा पहला मैच रहा जब 30 सुपरस्टार्स पहली बार रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ उतरे थे। आंद्रे द जायंट ने मैच में नंबर-3 पर एंट्री ली, फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि उनके आते ही रिंग में उथल-पुथल मच जाएगी। कुछ समय बाद ही जेक "द स्नेक" रॉबर्ट्स ने नंबर-7 पर एंट्री ली।

आंद्रे, रॉबर्ट्स को एलिमिनेट कर चुके थे। लेकिन रॉबर्ट्स कुछ समय बाद ही अपने स्नेक डेमियन को लेकर बाहर आए और रिंग में एंट्री लेकर आंद्रे को डराने की कोशिश की। डर के मारे आंद्रे रिंग में ही इधर से उधर भागते हुए नजर आए।

अंततः रॉबर्ट्स ने आंद्रे द जायंट को एलिमिनेट कर ही दम लिया। उसके बाद Wrestlemania 5 में दोनों के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें रॉबर्ट्स को डिसक्वालिफ़िकेशन से जीत मिली और इनकी दुश्मनी का भी इसी मैच के साथ अंत हुआ।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Royal Rumble 2021 में जीत की सख्त जरूरत है

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

केन- WWE Royal Rumble 1999

WWE Royal Rumble 1999 के समय तक केन खुद को कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित कर चुके थे। Royal Rumble मैच में उन्होंने नंबर-18 पर एंट्री ली, वो चाहे रिंग में 1 मिनट भी नहीं टिक पाए लेकिन 4 सुपरस्टार्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था।

एक समय पर केन रिंग में अकेले बचे थे, तभी कुछ कर्मचारी बाहर आए, केन ने उन्हें एक-एक कर एलिमिनेट करना शुरू किया। लेकिन इसी प्रक्रिया के दौरान वो खुद को एलिमिनेट कर बैठे थे।

मिक फोली- WWE Royal Rumble 2004

WWE Royal Rumble 2004 के समय मिक फोली और रैंडी ऑर्टन एक-दूसरे के बड़े दुश्मन हुआ करते थे। लेकिन फोली Royal Rumble मैच में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे थे। मैच के दौरान एक बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाया गया कि टेस्ट एंट्री नहीं ले पाएंगे और उनकी जगह कोई दूसरा सुपरस्टार एंट्री लेगा।

उसी समय मिक ने सरप्राइज़ एंट्री ली और उनका इरादा मैच को जीतने का बिल्कुल नहीं था। वो केवल रैंडी ऑर्टन की पीट-पीटकर बुरी हालत करना चाहते थे। ऑर्टन को एलिमिनेट करने में उन्हें जरूर सफलता मिली, लेकिन कुछ समय बाद ही वो खुद को एलिमिनेट कर बैठे थे।

सैंटिना मारेला खुद के कोबरा मूव में फंसी- WWE Royal Rumble 2020

सैंटिनो मारेला पहली बार WWE Wrestlemania 25 में सैंटिना मारेला के किरदार में नजर आए, जहां उन्होंने आखिर में बेथ फीनिक्स को अंत में एलिमिनेट कर बैटल रॉयल को अपने नाम किया। उसके बाद वो 2020 के विमेंस Royal Rumble मैच में एक बार फिर उसी किरदार में नजर आए।

उन्होंने नंबर-29 पर एंट्री ली, लेकिन नटालिया और बेथ फीनिक्स उनका पहले से इंतज़ार कर रही थीं। वो फीनिक्स और नटालिया को कोबरा मूव लगाने ही वाली थीं, तभी उन्होंने अपने कोबरा का मुंह अपनी तरफ किया। इस वजह से वो अपने ही मूव के कारण मैच से बाहर हो चली।

मैट हार्डी- WWE Royal Rumble 2018

Wrestlemania 33 में मैट हार्डी ने लंबे समय बाद WWE में वापसी की थी। Survivor Series 2017 के बाद उनकी दुश्मनी ब्रे वायट से शुरू हुई और 2018 Royal Rumble मैच में भी इनकी दुश्मनी जारी रही। हार्डी ने उस मैच में नंबर-19 पर एंट्री ली थी।

रुसेव को एलिमिनेट करने के बाद उन्होंने एक-दूसरे को खूब क्षति पहुंचाई। वायट उस समय समय तक रिंग में 20 मिनट से भी अधिक समय बिता चुके थे। हार्डी ने उन्हें एलिमिनेट किया, लेकिन वायट को एलिमिनेट करने के दौरान हार्डी खुद की बॉडी को बैलेंस नहीं कर पाए, इस कारण खुद भी मैच से बाहर हो गए।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now