5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें बीच रिंग में गंजा कर दिया गया

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रिंग में गंजा कर दिया गया
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रिंग में गंजा कर दिया गया

WWE का इतिहास कई दशक पुराना रहा है और साल 1982 के बाद से विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) कंपनी को अपनी रणनीतियों के हिसाब से चलाते आए हैं। विंस जानते थे कि जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा, उन्हें WWE में उसी हिसाब से बदलाव करने होंगे।

Ad

इसी का नतीजा था कि उनका (रेसलमेनिया) Wrestlemania, समरस्लैम (Summerslam) और रॉयल रंबल (Royal Rumble) जैसे इवेंट्स को लॉन्च करने का फैसला सही साबित हुआ। ये आज प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के सबसे बड़े इवेंट्स बन चुके हैं और इनमें कई ऐतिहासिक मोमेंट्स भी देखे जाते रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए

इस लंबे सफर में WWE में कई दिलचस्प तरीके के मैच देखे जाते रहे हैं। उदाहरण के तौर पर आयरन मैन मैच, आई क्विट मैच और हेयर vs हेयर मैच भी सालों से फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन WWE स्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें बीच रिंग में गंजा कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गए

WWE में मैनेजर की भूमिका निभा चुके एरिक बिशफ़

Ad

साल 2004 में WWE ने Taboo Tuesday नाम के पीपीवी को लॉन्च किया था। इस नए पीपीवी को इसलिए लॉन्च किया गया था, जिससे WWE में अनोखी शर्तों वाले मैचों पर प्रयोग किए जा सकें। शो में पिलो फाइट से लेकर वेपन ऑफ चॉइस जैसे मैच लड़े गए।

इसी बीच एरिक बिशफ़ और स्टोरीलाइन के मुताबिक उनके भतीजे यूजीन के बीच 'Choose The Loser's fate' मैच लड़ा गया। इस मैच के परिणाम के बाद फैंस के वोट से पता चलना था कि हारने वाले सुपरस्टार के साथ क्या होना चाहिए। मैच में यूजीन विजयी रहे और फैंस ने हारने वाले सुपरस्टार को गंजा करने के विकल्प को सबसे ज्यादा वोट दिए।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

मैच में रखी गई शर्त के मुताबिक बिशफ़ को बीच रिंग में बैठाकर हजारों फैंस के सामने गंजा कर दिया गया। विंस मैकमैहन ने उस समय कहा था कि अगर बिशफ़ ने शर्त नहीं मानी तो उन्हें कंपनी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

हॉर्न्सस्वोगल

हॉर्न्सस्वोगल
हॉर्न्सस्वोगल

हॉर्न्सस्वोगल को अक्सर WWE के कॉमेडी सैगमेंट्स का हिस्सा बनते देखा जाता रहा है और साल 2016 में वो कंपनी का साथ छोड़ चुके हैं। उससे 2 साल पहले यानी 2014 में उनकी दुश्मनी एल टोरिटो से शुरू हुई और आने वाले महीनों में दोनों के बीच कई मुकाबले लड़े गए।

Ad

इसी दौरान WWE Payback 2014 में हॉर्न्सस्वोगल और टोरिटो के बीच मास्क vs हेयर मैच लड़ा गया। हॉर्न्सस्वोगल, 3MB की मदद से भी जीत दर्ज नहीं कर पाए और अंत में शर्त के अनुसार बीच रिंग में उन्हें गंजा कर दिया गया।

कर्ट एंगल

कर्ट एंगल
कर्ट एंगल

WWE के रूथलेस एग्रेशन एरा की सबसे दिलचस्प स्टोरीलाइंस में से एक में कर्ट एंगल और ऐज एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हुआ करते थे। इसी के चलते WWE Judgement 2002 में ऐज और एंगल के बीच हेयर vs हेयर मैच को बुक किया गया।

Ad

इस मैच को बुक किए जाने का कारण ये रहा कि एंगल प्राकृतिक तौर पर गंजे हो रहे थे। मैच के अंतिम क्षणों में ऐज ने पहले चोक लगाकर एंगल को बेहोश किया और उसके बाद चेयर पर बैठाकर उनके सिर के बाल काट दिए।

सीएम पंक

रे मिस्टीरियो ने काटे सीएम पंक के बाल
रे मिस्टीरियो ने काटे सीएम पंक के बाल

सीएम पंक साल 2010 तक लंबे और काले बालों वाले लुक में WWE में परफॉर्म करते हुए नजर आते थे। लेकिन 2010 में Wrestlemania 26 के बिल्ड-अप में उनकी दुश्मनी रे मिस्टीरियो से शुरू हुई। उस समय ल्यूक गैलोज़ और सेरेना, पंक के साथी हुआ करते थे जो पहले ही गंजा लुक अपना चुके थे।

Ad

Wrestlemania के बाद पंक ने एक बार तो खुद को गंजा होने से बचा लिया, लेकिन Over The Limit पीपीवी में वो ऐसा नहीं कर पाए। पंक को उस मैच में हार मिली, उन्हें रिंग में पूरी तरह गंजा तो नहीं किया गया लेकिन वापसी पर वो पूर्ण रूप से गंजा लुक अपनाकर रिंग में उतरे थे।

विंस मैकमैहन

youtube-cover
Ad

WWE इतिहास की सबसे बहुचर्चित स्टोरीलाइंस में से एक में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन और अमेरिका के फ्यूचर प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प आमने-सामने आए। Wrestlemania 23 के हेयर vs हेयर मैच में ट्रम्प के लिए बॉबी लैश्ले रिंग में उतरे, वहीं विंस के लिए उमागा।

मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे। मुकाबले के अंतिम क्षणों में उन्होंने उमागा को जोरदार स्टनर लगाकर लैश्ले को जीतने में मदद की थी। अंत में WWE के चेयरमैन को पूरी दुनिया के सामने गंजा कर दिया गया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications