WWE रॉ (Raw) के एपिसोड का सफलतापूर्वक अंत हो गया है। WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के बाद उम्मीद थी कि कुछ अहम मैच और सैगमेंट देखने को मिलेंगे। Raw के इस एपिसोड में कुछ स्टोरीलाइन जारी रही और कुछ नई दुश्मनी भी शुरू हुई। शो की शुरुआत बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से देखने को मिली थी। इसके साथ ही बॉबी ने ओपन चैलेंज रखा था। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- WWE Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर अपनी भड़ास निकालते हुए दी अपनी प्रतिक्रियाएंरैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन के बीच मैच देखने को मिला था। साथ ही WWE के विमेंस डिवीजन के भी बड़े मुकाबलों का आयोजन किया गया था। असुका और शार्लेट के बीच मैच हुआ था जबकि विमेंस टैग टीम टाइटल्स भी डिफेंड हुए थे। Raw के एपिसोड में कई सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया। इसलिए हम 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका Raw के एपिसोड में शानदार प्रदर्शन रहा और उन्होंने प्रभावित किया।5- एंजल गार्जा ने WWE Raw में प्रभावित कियाएंजल गार्जा ने Raw के एपिसोड में धमाकेदार प्रदर्शन किया। दरअसल, एंजल गार्जा ने ड्रू गुलक का सामना किया था। दो हफ्ते पहले भी दोनों के बीच मैच देखने को मिला था। इस दौरान एंजल को जीत मिली थी और उन्होंने गुलक की पेंट्स में गुलाब डाल दिया था। इसके चलते एक बार फिर मैच देखने को मिला।ये भी पढ़ें:- Raw, अच्छी और बुरी बातें: WWE चैंपियन की हुई चौंकाने वाली हार, दिग्गज को लेकर हुई काफी बड़ी गलतीइस हफ्ते भी नतीजा नहीं बदला। दोनों के रीमैच में एंजल गार्जा ने एक बार फिर जीत दर्ज की। इस बार एंजल ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया और काफी जल्दी इस मैच का अंत हो गया। खैर, एंजल ने मैच के बाद गुलक में मुँह में गुलाब डाल दिया। देखा जाए तो उनकी दोनों स्टोरीलाइन शानदार रही हैं। Raw में एंजल ने सही मायने में प्रभावित किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।