(नोट: इस आर्टिकल में सिर्फ इक्क्सवीं शताब्दी के मैचों को ही लिया गया है जिनमें हाल फिलहाल में हुए मैच शामिल हैं)WWE सुपरस्टार्स के लिए हैल इन ए सैल (Hell In A Cell) में एक मैच लड़ना काफी मुश्किल काम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके चारों तरफ सिर्फ एक स्ट्रक्चर होता है जिससे संपर्क होते ही आपको काफी पीड़ा होती है। इस मैच में कोई नियम लागू नहीं होते हैं और आप अपने विरोधी पर जीत हासिल करने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 सुपरस्टार्स जो रे मिस्टीरियो की हार के बाद रोमन रेंस को चैलेंज कर सकते हैंइसके कारण कई रेसलर्स ने इसकी छत से जंप लेकर अपने विरोधियों को परास्त किया है जबकि कुछ के लिए ये जंप उतनी अच्छी नहीं रही। Hell In A Cell में आप या तो पिन करके मैच जीत सकते हैं या आप बाहर आ जाएं और आपका विरोधी बाद में बाहर आए तो आप विजेता घोषित किए जाते हैं। इसके लिए आपके पैर जमीन को छूने चाहिए लेकिन इसको प्राप्त करने के प्रयास में कुछ रेसलर्स ने स्ट्रक्चर से जंप मार दिया। इस आर्टिकल में हम आपको उनके बारे में ही बताने वाले हैं।#5 WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर2018 में हुए Hell In A Cell में सैथ और डॉल्फ एक दूसरे से लड़ रहे थे और उसकी वजह ये थी कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप वाले मैच के दौरान रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में थे। जब स्ट्रोमैन के साथियों, ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर ने मैच में दखल दिया तो रोमन रेंस के शील्ड मेंबर्स भी बाहर आ गए।ये भी पढ़ें: 5 अनोखी टैग टीम जिन्हें आप नहीं जानते WWE में चैंपियनशिप जीत चुके हैंइसके बाद डॉल्फ और सैथ Hell In A Cell के एक तरफ लड़ने लगे और ये लड़ाई जमीन पर नहीं बल्कि आधी हवा में लड़ी जा रही थी। इसकी वजह से दोनों अपने बैलेंस को बनाने का प्रयास कर रहे थे। एक पल ऐसा आया जब दोनों एक साथ ही अपना बैलेंस खो बैठे और अनाउंसर टेबल के बाद जमीन पर जा गिरे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में वापसी कर सकते हैंThere is only one word for this #UniversalChampionship Match... CHAOS. #HIAC pic.twitter.com/A9j1oWmeve— WWE (@WWE) September 17, 2018कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!