WWE के रोस्टर काफी बड़ा है, जिसमें टॉप सुपरस्टार्स से लेकर मिड-कार्ड और लोअर कार्ड डिविजन के काफी संख्या में सुपरस्टार्स मौजूद होते हैं। अक्सर WWE में बैकस्टेज कई सुपरस्टार्स के बीच हास्यास्पद चीजें देखी जाती हैं, वहीं कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स होते हैं जिन्हें एक-दूसरे के साथ घूमना पसंद नहीं।
लंबे और व्यस्त कार्यक्रम के चलते प्रो रेसलर्स थक भी जाते हैं, इसलिए अच्छा महसूस करने के लिए बैकस्टेज काफी मस्ती भी करते हैं। कई बार सुपरस्टार्स एक-दूसरे के साथ शरारत भी कर लेते हैं। ये बात जगजाहिर है कि स्वर्गीय ओवेन हार्ट अक्सर अपने साथी सुपरस्टार्स के साथ प्रैंक भी करते थे।
ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों कभी कोई भारतीय सुपरस्टार Royal Rumble मैच नहीं जीत पाया
एक ऐसा कैरेक्टर जो साथी सुपरस्टार्स के साथ हमेशा मस्ती करे, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि प्रैंक हर बार मस्ती के रूप में ही समाप्त हो। WWE में ऐसा कई बार हुआ है जब सुपरस्टार्स ने प्रैंक करते हुए सभी हदें पार कर दी थीं।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो फिलहाल WWE में साथ काम कर रहे हैं
WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने जोनाथन कोचमैन को गिरफ्तार करवाया
ब्रूस प्रिचार्ड ने अपने पॉडकास्ट में कहा था कि एक समय पर जोनाथन कोचमैन को फुटबोल पूल के लिए पैसा इकट्ठा करने का प्रभारी बनाया गया था। प्रिचार्ड, विंस मैकमैहन और जैरी ब्रिस्को ने जोनाथन के साथ शरारत करने का प्लान बनाया था। बाद में तीनों ने जोनाथन को गैम्बलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार करवा दिया था।
प्रिचार्ड ने कहा था कि, "जोनाथन को हम विंस के ऑफिस में ले गए, जिनकी मीटिंग चल रही थी और उस समय जोनाथन को हथकड़ी लगी हुई थी। विंस ने कहा कि वो एक टीवी शो को प्रोड्यूस करने का प्लान बना रहे हैं और तुम यहां क्या कर रहे हो, फुटबॉल पूल पर ध्यान दे रहे हो। इस कारण कोच रोने भी लगे थे।"
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो 50 की उम्र के बाद भी WWE में चैंपियन बने
विंस ने उनके हाथों पर नैपकिन भी डाल दिया था, जिससे हथकड़ी को कोई देख ना सके। पुलिस भी उस शरारत का हिस्सा थी, जो वाकई में जोनाथन को अपनी गाड़ी में किसी आरोपी की तरह बैठाकर ले गए थे, लेकिन जब विंस ने उन्हें वापस बुलाया तब जाकर जोनाथन कोच को इस पूरे प्रैंक का अंदाजा हुआ।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।