5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एक मूव की गलती के कारण सजा दी गई

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एक मूव की गलती के कारण सजा दी गई
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें एक मूव की गलती के कारण सजा दी गई

WWE अपने शो लाइव करती है फिर चाहे वो मौजूदा समय से पहले का दौर हो या फिर मौजूदा दौर जहाँ एक थंडरडोम के अंदर फैंस एक्शन को लाइव देख रहे होते हैं। इसके साथ साथ घर पर फैंस भी इस एक्शन को लाइव ही देख रहे होते हैं जिसकी वजह से गलतियों के लिए जगह ना के बराबर रह जाती है।

ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 के बाद से टीवी पर नहीं नजर आए हैं

लाइव एक्शन के दौरान गलतियाँ होना एक आम बात है और कई रेसलर्स के साथ ऐसी स्थिति हो जाती है जहाँ उनसे गलतियाँ हो जाती है। ये नए रेसलर्स के साथ साथ पुराने रेसलर्स पर भी लागू होता है और इस आर्टिकल में हम आपको इस गलती के कारण रेसलर्स को मिलने वाली सजा के बारे में बताने वाले हैं।

#5 पूर्व WWE सुपरस्टार मिकी जेम्स को गेल किम के साथ हुए मैच में गलती करने के कारण काफी समझाया गया

मिकी जेम्स ने अपने रेसलिंग करियर में कुछ गलतियाँ की हैं जिनमें WrestleMania 22 में हुई गलती शामिल है। इसके साथ साथ उन्होंने एक गलती तब की थी जब वो गेल किम के साथ एक मैच का हिस्सा थीं। इस मैच के दौरान उन्होंने पहले तो अपनी सिग्नेचर मूव हिट करने की कोशिश की जिसमें वो फेल हो गईं।

ये भी पढ़ें: 4 कारणों से WWE ने द फीन्ड 'ब्रे वायट' के किरदार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है

इसके बाद उन्होंने एक डीडीटी हिट करनी चाही लेकिन चूँकि गेल किम चोटिल थीं तो वो इसका जवाब नहीं दे सकीं। इस मैच को जीतने के बाद मिकी ने जिस तरह का रिएक्शन दिया वो WWE मैनेजमेंट को पसंद नहीं आया। चूँकि मिकी एक बड़ी महिला रेसलर थीं तो उन्हें सिर्फ जानकारी दी गई और उनके साथ कोई बुरा सुलूक नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें: 3 हैरान करने वाले कारण जिनकी वजह से WWE रेसलर्स को टीवी से दूर कर दिया गया था

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 द मिज़

द मिज़ और आर ट्रुथ विरोधियों के तौर पर काम कर रहे थे और 2012 में हुए इस मैच में उनके साथ चार और रेसलर्स रिंग में थे। द मिज़ के पास रेसलिंग का कोई अनुभव नहीं था और वो बिना किसी ट्रेनिंग के WWE का हिस्सा बने थे लेकिन उन्होंने अपने काम से सबको प्रभावित किया था।

इस मूव के बाद इन्हें ट्रिपल एच ने बैकस्टेज बहुत समझाया था और ये भी बताया था कि रेसलिंग में सिर्फ मैच लड़ना ही जरूरी नहीं है क्योंकि आप एक साथ कई रेसलर्स की जिंदगी के लिए जिम्मेदार होते हैं। ऐसा लगता है कि मिज़ अपना सबक सीख चुके हैं क्योंकि इतने वर्षों में इन्होंने कई रेसलर्स की मदद की है।

#3 WWE के रेफरी पर WrestleMania 35 में लिए गए गलत फैसले के कारण जुर्माना लगा था

रॉड जेप्टा ने ये नहीं सोचा होगा कि WrestleMania 35 का ऐतिहासिक मेन इवेंट उनकी गलती के कारण और भी प्रसिद्ध हो जाएगा। WrestleMania के इतिहास में ये पहला मेन इवेंट था जिसमें महिला रेसलर्स लड़ने वाली थीं और जिसमें दोनों ही विमेंस चैंपियनशिप दांव पर थीं। मैच को जीतने वाली महिला रेसलर इन दोनों टाइटल्स को अपने नाम करने वाली थी।

मैच के अंतिम पलों में बैकी लिंच ने रोंडा राउजी को पिन कर दिया और उस समय ऐसा दिख रहा था कि रोंडा के दोनों कंधे जमीन पर नहीं थे। इसके बावजूद रॉड के कारण मैच में बैकी लिंच को जीत मिल गई और विंस मैकमैहन इस बात से खासे नाराज हुए। उन्होंने रॉड को अपने केबिन में बुलाकर उनपर जुर्माना लगाया जबकि रॉड ये कहते रहे कि चूँकि रोंडा का हाथ चोटिल हो गया था और वो मैच नहीं लड़ सकती थीं इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया।

#2 कोफी किंग्सटन को एक मूव में गलती करने के कारण पुश से दूर होना पड़ा था

2009 में कोफी किंग्सटन ने एक छोटी सी गलती कर दी जिसकी वजह से उनका करियर कई साल पीछे चला गया था। दरअसल रैंडी ने उन्हें एक पंट किक दी थी जिसके बाद मैच का अंत हो जाया करता है। इससे उलट कोफी रिंग में वापस खड़े हो गए और रैंडी ऑर्टन को उन्हें एक आरकेओ देना पड़ा।

इसके बाद रैंडी ने कोफी को स्टूपिड कहना शुरू कर दिया और कोफी को मिल रहा पुश रोक दिया गया। एक दशक बाद कोफी ने खुद के लिए नाम बनाया और वो अब पूर्व WWE चैंपियन बन चुके हैं। उनका टैग टीम डिवीजन में किया गया काम सराहनीय है और ये उनके बारे में काफी कुछ कहता है।

#1 मिस्टर केनेडी को एक मूव के बाद गलत रिएक्शन के कारण WWE से रिलीज कर दिया गया

अगर इस लिस्ट में किसी को एक गलती के कारण अपनी नौकरी खोनी पड़ी थी तो वो मिस्टर केनेडी थे। मिस्टर केनेडी एक चोट के बाद वापस आ रहे थे और उसके बाद उन्हें रैंडी ऑर्टन के साथ एक मैच में लड़ने का मौका मिला था। इस मैच में केनेडी ने एक सुप्लेक्स के दौरान गलती कर दी।

इस गलती का असर ये हुआ कि रैंडी ऑर्टन ने बैकस्टेज जाकर केनेडी के बारे में बुरी बातें कहना शुरू कर दीं। इसका असर विंस और स्टैफनी पर भी देखने को मिला और इस घटना के महज कुछ ही दिनों बाद WWE ने ये घोषणा कर दी कि उन्होंने मिस्टर केनेडी को रिलीज कर दिया है। मिस्टर केनेडी ने इसके बारे में कई बार बात की है और ये भी कहा है कि रैंडी ने एक छोटी सी बात को बहुत बड़ा बना दिया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now